newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WFI Elections: इस दिन होगा रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव, नई तारीख हुई मुकर्रर

एक रेफरी और दो कोच को हटाने की भी खबर सामने आई है। रेफरी जगबीर सिंह ने हाल ही में बृजभूषण के विरोध में बयान देते हुए उनकी पोल खोल दी थी। उन्होंने बताया था कि कैसे बृजभूषण महिला पहलवानों के साथ बदतमीजी करते थे। जगबीर के इस बयान को सरकार के खिलाफ बताया गया था।

नई दिल्ली। भारतीय  कुश्ती महासंघ के चुनाव की तारीख मुकर्रर हो चुकी है। नए अध्यक्ष पद का चुनाव आगामी चार जुलाई को होगा। हालांकि, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ हुई बैठक में पहलवानों ने 30 जून तक चुनाव कराए जाने की मांग की थी। जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के जस्टिस को चुनाव संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। गत दिनों खेल मंंत्री के साथ हुई मीटिंग में पहलवानों ने स्पष्ट कर दिया था कि बृजभूषण के करीबियों को चुनाव में हिस्सा नहीं लेने दिया जाए। इसके अलावा बृजभूषण खुद डब्लूएफआई की कमान तीन मर्तबा संभाल चुके हैं, तो ऐसे में वो भी नियमों के मुताबिक अब चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

wfi

वहीं, एक रेफरी और दो कोच को हटाने की भी खबर सामने आई है। रेफरी जगबीर सिंह ने हाल ही में बृजभूषण के विरोध में बयान देते हुए उनकी पोल खोल दी थी। उन्होंने बताया था कि कैसे बृजभूषण महिला पहलवानों के साथ बदतमीजी करते थे। जगबीर के इस बयान को सरकार के खिलाफ बताया गया था। जिसे ध्यान में रखते हुए उन्हें चुनावी रेस से बाहर कर दिया गया है। ध्यान दें कि इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री के साथ बैठक में पहलवानों ने मांग की थी कि आगामी 15 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाए।

अगर इस निर्धारित तिथि तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा। इससे पूर्व केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। इस समिति को जिम्मेदारी दी गई थी कि वो मामले की जांच करें, लेकिन मियाद पूरी होने के बावजूद भी कोई जांच नहीं की गई, जिससे समिति की लचर व्यवस्था उजागर हुई थी। समिति की इस कार्यशैली धरनारत पहलवानों ने नाराजगी जाहिर की थी।