newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seema Haider: ‘रॉन्ग नंबर से बात और कोर्ट मैरिज’ गुलाम हैदर ने सुनाई सीमा संग अपनी लव स्टोरी, पहली पत्नी को लेकर कही ये बात

Seema Haider: अब एक बार फिर सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर का दुख छलका है। वो सीमा को याद करते हुए फफक-फफक कर रो पड़े हैं। गुलाम हैदर ने बताया है कि कैसे उनकी और सीमा के लव स्टोरी की शुरुआत हुई और अब वो कैसे अकेले राह पर खड़े हैं…

नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के प्रति गुलाम हैदर इस वक्त अपनी बेबसी पर लाचार हैं। जब से गुलाम हैदर को ये पता चला कि सीमा हैदर भारत में है तभी से वो लगातार वीडियो के जरिए ये अपील कर रहा है कि वो वापस पाकिस्तान आ जाए। अब एक बार फिर सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर का दुख छलका है। वो सीमा को याद करते हुए फफक-फफक कर रो पड़े हैं। गुलाम हैदर ने बताया है कि कैसे उनकी और सीमा के लव स्टोरी की शुरुआत हुई और अब वो कैसे अकेले राह पर खड़े हैं…

Pakistani Seema Haider

गुलाम हैदर का कहना है कि उसकी और सीमा की लव स्टोरी की शुरुआत एक रॉन्ग नंबर के जरिए हुई थी। साल 2014 में गुलाम से गलती से एक रॉन्ग नंबर डायल हो गया था। ये नंबर सिंध प्रांत के खैरपुर की रहने वाली सीमा हैदर का था। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई फिर प्यार हुआ। हालांकि सीमा इस बात से वाकिफ थी कि गुलाम पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है लेकिन बावजूद इसके सीमा हैदर ने गुलाम के साथ रहने की ठानी। जब गुलाम हैदर के घर में इस बात की भनक लगी तो दोनों परिवारों में इसे लेकर जमकर विरोध हुआ लेकिन सीमा ने ठान लिया था कि वो गुलाम से ही शादी करेगी। ऐसे में एक दिन सीमा अपने घर से भाग गई। गुलाम के पास आकर सीमा ने कोर्ट मैरिज कर ली।

Seema haider

बाद में सीमा की कहने पर वो उसे कराची ले आया। जहां वो किराए के मकान में रहने लगे थे। गुलाम इस दौरान रिक्शा चलाकर और दूसरे काम करके परिवार का पेट पालता था लेकिन कई खास कमाई नहीं हो पाती थी।
सीमा के कहने पर और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इसके बाद गुलाम हैदर कराची चला गया और वहां से शुरुआत में सीमा को 40 से 50 हजार रुपए महीना भेजा करता था। गुलाम हैदर का कहना है कि बाद में उसने 80 से 90 बजार रुपए प्रति महीना पैसा भेजा शुरू कर दिया था। एक बार 13 लाख रुपए घर भेजे ताकि सीमा घर खरीद सके जहां वो और बच्चे साथ में रहें।

SEEMA HAIDER

गुलाम हैदर ने बताया कि सीमा ने उन पैसों से घर भी लिया लेकिन बाद में वो उसे बेचकर भारत चली गई। अब गुलाम हैदर चौराहे पर अकेले खड़ा है। सीमा को याद करते हुए गुलाम हैदर ने कहा कि उसने सीमा के लिए अपनी पहली पत्नी को छोड़ा। अपने दोनों बच्चों को छोड़ दिया जो कि उसके पिता (गुलाम के पिता) के पास रह रहे हैं। सीमा के कहने पर ही उसने अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया और अब सीमा ही उसे छोड़कर चली गई है। गुलाम हैदर का कहना है कि अभी वो अब भी सीमा से बहुत प्यार करता है और सीमा को वापस पाकिस्तान लाना चाहता है। गुलाम हैदर ने भारत सरकार से अपील की है कि उसे सीमा लौटा दी जाए।

Seema Haider

खैर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा के लिए पाकिस्तान से भागकर भारत आई है। सीमा हैदर अपने चार बच्चों को भी साथ लेकर आई है। भारत में चोरी छुपे रहने के बाद अब वो जांच एजेंसियों के निशाने पर है। जेल की हवा खाने के बाद सीमा से लगातार पूछताछ भी की जा रही है। भारतीय जांच एजेंसियों को शक है कि सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस हो सकती है। हालांकि अब तक इस मामले में कोई खास सबूत हासिल नहीं हुए हैं। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ये मामला क्या नया मोड़ लेता है…