newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यस बैंक के खाताधारक करें तीन दिन का इंतजार, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने आज यस बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी राहत देते हुए अहम फैसला लिया है। शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज यस बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी राहत देते हुए अहम फैसला लिया है। शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अगले 3 दिनों में यस बैंक मोरेटेरियम पीरियड को खत्म कर दिया जाएगा।

nirmala sitaraman

मोरेटेरियम पीरियड को खत्म करने का मतलब है कि अब ग्राहकों के निकद निकासी पर लगी रोक समाप्त हो जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि आज कैबिनेट बैठक में यस बैंक का रीकंस्ट्रक्शन प्लान को मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

Yes Bank

नोटिफिकेशन जारी होने के 3 दिन बाद निकासी पर लगी पाबंदी हट जाएगी। वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि एक नया बोर्ड, जिसमें SBI के कम से कम 2 निदेशक हैं, अधिसूचना जारी होने के 7 दिनों के भीतर कार्यभार संभाल लेंगे।


अभी यस बैंक के ग्राहकों पर RBI ने प्रतिमाह निकासी के लिए 50 हजार रुपए की सीमा तय कर रखी है। वित्त मंत्री ने बताया कि यस बैंक की अधिकृत पूंजी 1100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6200 करोड़ रुपये कर दी गई है, ताकि बैंक की पूंजीगत आवश्यकताओं को तत्काल और बाद में बढ़ाया जा सके।