newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नियम के खिलाफ प्रमोशन पाने वाले इन चार अफसरों पर गिरी योगी सरकार की गाज, बनाया चपरासी, चौकीदार

Yogi Adityanath: गौरतलब है कि यूपी(Uttar Pradesh) के सूचना विभाग में 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों का डिमोशन कर उन्हें चपरासी, चौकीदार, ऑपरेटर और सहायक बना दिया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार अपने सख्त फैसलों के चलते नई मिसालें कायम कर रही है। बता दें कि सूबे में नियम के खिलाफ प्रमोशन पाने वालों पर अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त फैसला लेते उन्हें डिमोट कर दिया है। गौरतलब है कि यूपी के सूचना विभाग में 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों का डिमोशन कर उन्हें चपरासी, चौकीदार, ऑपरेटर और सहायक बना दिया है। ये सभी अफसर नियम के खिलाफ जाकर प्रमोशन का लाभ ले रहे थे। योगी सरकार ने यूपी के सूचना विभाग में इन 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों को पदावनत कर चपरासी, चौकीदार, आपरेटर और सहायक बना दिया है। नियम विरुद्ध पदोन्नति पाए सूचना विभाग के 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों को उनके मूल पद पर वापस भेजा गया।

Yogi CM

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग में ये चारों अफसरों दिन पदों पर थे, उनका इन्हीं पदों पर प्रमोशन हुआ था लेकिन नियम विरुद्ध जाकर ये प्रमोट किए गए थे लेकिन जब बाद में इसका खुलासा हुआ तो ये सभी अफसर योगी सरकार की सख्ती से बच नहीं पाए।

CM Yogi Adityanath

गौरतलब है कि जिन लोगों को नियम के खिलाफ प्रमोशन मिला था उनमें नरसिंह, दयाशंकर, विनोद कुमार शर्मा और अनिल कुमार सिंह शामिल हैं। नरसिंह को चपरासी, दयाशंकर को चौकीदार के अलावा विनोद कुमार शर्मा और अनिल कुमार सिंह को सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक बनाया गया है।