
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हरियाणा के फरीदाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अपने जम्मू कश्मीर दौरे से जुड़ी एक ऐसी बात बताई जिसको सुनकर वहां मौजूद हर कोई तालियां बजाते हुए जय श्रीराम के नारे लगाना लगा। योगी ने कहा मैं विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पिछले 2 दिनों से जम्मू-कश्मीर में था। वहां बारिश हो रही थी इसलिए मैं सीधे हवाई अड्डे के अंदर चला गया। जब मैं अंदर गया, तो एक सज्जन ने कहा ‘योगी साहब राम-राम’। मैंने देखा, तो वह व्यक्ति एक मौलवी था। एक मौलवी के मुंह से ‘राम-राम’ सुनकर मैं हैरान रह गया। मुझे समझ आ गया ये धारा 370 हटने का असर है।
#WATCH | Faridabad, Haryana | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “I was in Jammu and Kashmir for the last 2 days for the Assembly elections. It was raining there. So, I went straight inside the airport. When I went inside, a man said ‘Yogi Sahab Ram Ram’. After some time, I… pic.twitter.com/6DE2c9gCrp
— ANI (@ANI) September 28, 2024
यूपी सीएम ने कहा, जो लोग भारत की संप्रुभता को चुनौती देते थे आज उनके मुंह से ‘राम-राम’ शब्द निकल रहा है। याद रखना बीजेपी मजबूत होगी, भारत मजबूत होगा तो एक दिन यह लोग ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’ गाते हुए सड़कों पर दिखाई देंगे। योगी बोले, बीजेपी इसीलिए जरूरी है। कांग्रेस पर बरसते हुए योगी बोले, 1947 में देश की आजादी के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तत्काल होना चाहिए था, विवाद भी नहीं था। कांग्रेस की सरकार चाहती तो तत्काल निर्णय लेती। कांग्रेस ने विवाद खड़ा करके बैरियर खड़े करवाए।
#WATCH फरीदाबाद, हरियाणा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “…1947 में देश की आजादी के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तत्काल होना चाहिए था। विवाद भी नहीं था। कांग्रेस की सरकार चाहती तो तत्काल निर्णय लेती… कांग्रेस ने विवाद खड़ा करके बैरियर खड़े करवाए…… pic.twitter.com/X6RUYTBuc4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2024
कांग्रेस जिस समस्या का समाधान 65 वर्षों में नहीं कर पाई, 2017 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी और 2019 में राम मंदिर विवाद सदा के लिए समाप्त हो गया। कांग्रेस ‘समस्या’ का नाम है। देश की जितनी भी समस्या है वो सब कांग्रेस ने दी है। देश को जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर कमजोर करने की चेष्टा हो रही है, यह सब कांग्रेस की देन है। कांग्रेस देश की समस्या का नाम है और समाधान केवल बीजेपी है।
Faridabad, Haryana: UP CM Yogi Adityanath says, “Congress government used to claim that only Muslims have the right to the country’s resources. The BJP did not say this, PM Modi said ‘Sabka Saath, Sabka Vikas’… Today, wherever there is a BJP government, there is security, good… pic.twitter.com/WRNpZg7ipe
— IANS (@ians_india) September 28, 2024
यूपी सीएम बोले, कांग्रेस सरकार दावा करती थी कि देश के संसाधनों पर सिर्फ मुसलमानों का हक है। लेकिन बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है ‘सबका साथ, सबका विकास।‘ आज जहां-जहां बीजेपी की सरकार, वहां सुरक्षा भी है, अच्छा स्वास्थ्य भी है, विकास भी है। आदित्यनाथ बोले, कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी विकास नहीं चाहते क्योंकि अगर विकास हुआ तो उनकी दुकानें बंद हो जाएंगी और उनकी विभाजन की राजनीति खत्म हो जाएगी।
Faridabad, Haryana: UP CM Yogi Adityanath says, “Congress, INLD, and Aam Aadmi Party do not want development because if development happens, their shops will close, and their politics of division will come to an end.” pic.twitter.com/E30ER3Qien
— IANS (@ians_india) September 28, 2024