newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath’s Ultimatum To Those Spreading Anarchy : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अराजकता फैलाने वालों को दिया अल्टीमेटम

Yogi Adityanath’s Ultimatum To Those Spreading Anarchy : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोध करने का मतलब यह नहीं है कि तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट की जाए। यह कभी भी स्वीकार्य नहीं हो सकता। सीएम बोले, हिंदू धर्म किसी का अंत नहीं चाहता लेकिन अगर राष्ट्र की रक्षा और धर्म की रक्षा के लिए तथा निर्दोष लोगों को बचाने के लिए हिंसा करनी पड़े तो वो धर्म सम्मत मान्य है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने एक कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए लोगों से कहा कि योगी हमारा हिंदू धर्म किसी का अंत नहीं चाहता। हमारे हिंदू धर्म में कहा गया है अहिंसा परमो धर्म:, लेकिन अगर राष्ट्र की रक्षा और धर्म की रक्षा के लिए तथा निर्दोष लोगों को बचाने के लिए हिंसा करनी पड़े तो वो धर्म सम्मत मान्य है। यही आह्वान स्वामी परमानंद जी ने भारत सेवा संघ की स्थापना के समय किया था।

यूपी सीएम ने कहा कि सभी धर्मों के महापुरुषों ने लोगों के कल्याण में अपना योगदान दिया है। उन सभी का सम्मान किया जाना चाहिए। अगर कोई किसी भी धर्म के महापुरुष के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करता है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि योगी ने कहा कि विरोध करने का मतलब यह नहीं है कि तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट की जाए। यह कभी भी स्वीकार्य नहीं हो सकता। योगी बोले, कुछ वर्ग हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं। हिंदू धर्म के मूल सिद्धांत और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाते हैं तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

इससे पहले लखनऊ में योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक में त्योहार के मद्देनजर कड़ी चौकसी बरतने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग और पी.आर.वी. 112 की पेट्रोलिंग तेज की जाए। महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी विभाग मिलकर काम करें। शारदीय नवरात्रि और विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास, शांति और सौहार्द्र पूर्ण वातावरण के बीच सम्पन्न होना चाहिए। यह प्रत्येक जनपद तथा प्रत्येक थाने की पुलिस को सुनिश्चित करना होगा। इसके साथ ही योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि माहौल खराब करने वालों को चिह्नित कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाए।