लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल की सनसनीखेज हत्या के मामले में माफिया अतीक अहमद के गुर्गों पर योगी सरकार का कहर तो बरप ही रहा है। अब माफिया अतीक भी योगी सरकार की पुलिस के लपेटे में सीधे आता दिख रहा है। ताजा खबर ये है कि अतीक से पूछताछ के लिए यूपी पुलिस की एसटीएफ की टीम अहमदाबाद गई है। अहमदाबाद की साबरमती जेल में ही अतीक अहमद बंद है। अतीक को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर साबरमती जेल में रखा गया था। उमेश पाल के घरवालों ने हत्याकांड में अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटों और अन्य लोगों को आरोपी बनाया है।
अतीक का खौफ और बढ़ा, अहमदाबाद रवाना हुई UP STF की टीम, अतीक अहमद लाया जा सकता है #UP#AtikAhmed #UPPolice #STF #PrayagrajNews @avasthiaditi pic.twitter.com/fNmQIZzQSM
— Zee News (@ZeeNews) March 2, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में एलान किया था कि वो माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद से अतीक अहमद और उसके परिवार की रूह फना है। अतीक की पत्नी शाइस्ता ने खुद योगी को चिट्ठी लिखकर अपने पति और देवर अशरफ की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। वहीं, अतीक की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर उसे यूपी न भेजने की मांग की गई है। अतीक की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दी गई अर्जी में कहा गया है कि यूपी में उसकी जान को खतरा है। माफिया अतीक अहमद ने बुधवार को जो अर्जी सुप्रीम कोर्ट में दी थी, उसमें कहा गया था कि यूपी पुलिस अगर कोई पूछताछ करना चाहती है, तो साबरमती जेल आकर कर ले।
उधर, इस मामले में पुलिस को अतीक के बेटे असद की भी तलाश है। उमेश पाल पर हमला करने वालों में से एक असद भी बताया जा रहा है। पुलिस ने उमेश की हत्या के मामले में एक बदमाश को मार गिराया था। माफिया अतीक अहमद के दो गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। अब बाकी बदमाशों की तलाश तेजी से की जा रही है। खासतौर पर असद और बम फेंकने वाले गुड्डू मुस्लिम की तलाश में यूपी पुलिस और एसटीएफ की कई टीमों को लगाया गया है।