
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Goverment) लव जिहाद (Love Jihad) पर लगातार सख्त कदम उठाए जा रही है। इसी कड़ी में अब प्रदेश सरकार लव जिहाद पर कड़ा कानून बनाने जा रही है। शुक्रवार को यूपी के गृह विभाग (Home Department) ने कानून विभाग को इससे संबंधित एक प्रस्ताव भी भेज दिया है। गौरतलब है कि बीते दिनों यूपी के कई हिस्सों में लव जिहाद के सामने आए मामलों के बाद इस पर कानून बनने की चर्चा तेज हो गई थी। इतना ही नहीं सीएम योगी ने खुद संकेत दिया था कि प्रदेश सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी में है।
हाल ही में सीएम योगी ने किया था ऐलान
हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला लिया था, जिसके मुताबिक महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। इसके बाद सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने ऐलान किया था कि राज्य में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनेगा और इससे न्यायालय के आदेश का पालन भी होगा और बहन-बेटियों का सम्मान भी होगा।
A strict law against ‘Love Jihad’ will soon be brought in the state. Home Department has sent a proposal to the Department of Law: Home Department, Uttar Pradesh
— ANI UP (@ANINewsUP) November 20, 2020
हाईकोर्ट का था ये फैसला
लव जिहाद के बढ़ते मामलों के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में अपना दखल दिया। फैसला सुनाते हुए कहा था कि सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है।
आपको बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने भी लव जिहाद पर कड़ा कानून बनाने की बात कही है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जल्द ही हम विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाएंगे। यह गैर-जमानती अपराध होगा और दोषियों को पांच साल तक की सजा का प्रावधान होगा।