newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi’s Favorite CM: योगी, शिवराज या कोई और?, जानिए पीएम मोदी अपने किस सीएम को करते हैं सबसे ज्यादा पसंद

देश के 17 राज्यों में बीजेपी और एनडीए की सरकारें हैं। इन सभी जगह सीएम पद पर बिना पीएम नरेंद्र मोदी की मर्जी के बगैर कोई सीएम नहीं बना है। फिर भी आए दिन लोग इसकी चर्चा करते हैं कि आखिर इन सभी 17 सीएम में से पीएम मोदी किसे सबसे ज्यादा पसंद करते होंगे?

नई दिल्ली। देश के 17 राज्यों में बीजेपी और एनडीए की सरकारें हैं। इन सभी जगह सीएम पद पर बिना पीएम नरेंद्र मोदी की मर्जी के बगैर कोई सीएम नहीं बना है। फिर भी आए दिन लोग इसकी चर्चा करते हैं कि आखिर इन सभी 17 सीएम में से पीएम मोदी किसे सबसे ज्यादा पसंद करते होंगे? इस सवाल का जवाब आखिरकार मिल गया है। अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने अपनी एक खबर में जानकारी जुटाकर बताया है कि मोदी किस सीएम को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ये इस मायने में भी अहम हैं कि कुछ राज्यों में अगले साल और उसके बाद विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में आपको भी जरूर जानने की उत्सुकता हो रही होगी कि पीएम मोदी का सबसे खास सीएम कौन है? चलिए, आपको बताते हैं।

yogi and shivraj

इंडियन एक्सप्रेस ने बीजेपी नेताओं से बात करके पता किया है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ही पीएम मोदी के सबसे पसंदीदा सीएम हैं। उनकी सरकार के दौरान बने रिकॉर्ड इसकी वजह हैं। योगी के नेतृत्व में ही बीजेपी ने यूपी में इस साल विधानसभा का चुनाव दोबारा जीतकर सत्ता में वापसी की। हालांकि, खबर के मुताबिक कई और सीएम भी पीएम मोदी की गुड बुक में हैं। खबर के मुताबिक योगीके अलावा असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के कामकाज को भी मोदी पसंद करते हैं। सूत्रों के हवाले से अखबार ने बताया है कि सीएम जब भी मोदी से मिलते हैं, तो अपने साथ नोटपैड और पेन जरूर रखते हैं। वे मोदी के हर इंस्ट्रक्शन को लिखते हैं और उन्हें अपने राज्यों में लागू भी करते हैं।

himanta-biswa-sarma

अखबार के मुताबिक पीएम मोदी ने बीजेपी के सभी सीएम से कह रखा है कि जो भी निर्देश वो देंगे, उनके अनुपालन के बारे में 15 दिन में रिपोर्ट मिल जानी चाहिए। ऐसे में सीएम हर हाल में अपने राज्यों के वरिष्ठ नौकरशाहों के जरिए मोदी के मन की बात को लागू कराने पर जोर देते रहते हैं। बीजेपी शासित राज्यों ने अपने कार्यकाल में काफी कमाल भी कर दिखाया है। जैसे यूपी में योगी के सीएम बनने के बाद 2017 से ही कानून और व्यवस्था काफी ठीक हुई है और लोगों की बेहतरी के लिए एक्सप्रेस-वे और मेडिकल कॉलेज जैसी योजनाओं को अच्छी तरह लागू किया गया है।