newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शायर मुनव्वर राणा के यूपी छोड़ने के बयान पर भड़के योगी के मंत्री, सख्त लहजे में दी ये चेतावनी

Munwwar Rana: मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया ने सीएए के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। वह सपा से जुड़ी हुई हैं। जबकि, बेटे पर हाल ही में अपने जानने वाले बदमाशों से खुद पर गोली चलवाने का आरोप लखनऊ पुलिस की जांच में साबित हो चुका है।

लखनऊ। बीजेपी के दोबारा जीतने और यूपी में योगी आदित्यनाथ के फिर सीएम बनने पर सूबा छोड़ने का बयान देने वाले शायर मुनव्वर राणा को योगी के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सख्त लहजे में जवाब दिया है। शुक्ला ने कहा है कि देश के खिलाफ साजिश की जा रही है और साजिश करने वालों का एनकाउंटर ही होगा। बीते दिनों मुनव्वर राणा ने यूपी छोड़ने वाली बात कही थी। हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलट गए थे। अब आनंद स्वरूप शुक्ला ने राणा के बयान पर तल्ख जवाब दिया है। योगी के मंत्री ने कहा है कि 1947 में देश के विभाजन के वक्त साजिश के तहत कुछ मुसलमान यहां रह गए थे। साजिश के तहत वे रुके रहे, ताकि देश का विभाजन कराया जा सके। उन्होंने कहा कि साजिश करने वाले ये जान लें कि चाहे वे कोई भी हों और कुछ भी हों, उनका एनकाउंटर ही होगा। शुक्ला ने मुनव्वर राणा का नाम लेकर कहा कि शायर को अपने रहने के लिए यूपी छोड़कर कोई और ठिकाना तलाश लेना चाहिए। क्योंकि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद योगी ही दोबारा सीएम बनने जा रहे हैं।

बता दें कि मुनव्वर राणा ने नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के कुछ दिन बाद से ही बीजेपी के खिलाफ झंडा बुलंद करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने सभी सम्मान लौटाने की बात भी की थी। राणा पर मशहूर गीतकार आलोक श्रीवास्तव ने ये आरोप भी लगाया था कि मुनव्वर ने उनकी एक कविता को चुराकर और लाइनों में थोड़ा हेर-फेर कर अपने नाम से कई जगह सुनाया और तारीफ बटोरी।

Munawwar Rana

इसके अलावा मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया ने सीएए के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। वह सपा से जुड़ी हुई हैं। जबकि, बेटे पर हाल ही में अपने जानने वाले बदमाशों से खुद पर गोली चलवाने का आरोप लखनऊ पुलिस की जांच में साबित हो चुका है।