newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: ‘तुम पाकिस्तान चले जाओ…’, बोलने वाली महिला टीचर पर गिरी गाज, हुई ये बड़ी कार्रवाई

मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन सख्त हुआ और शिक्षिका के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की कभर सामने आ रही है। स्कूल प्रशासन ने शिक्षिका का ट्रांसफर कर दिया गया है। छात्राओं के माता-पिता स्कूल आए और उक्त शिक्षिका पर आरोप लगाया कि वो उनके बच्चों को पाकिस्तान जाने के लिए कहती है, जो कि उचित नहीं है।

नई दिल्ली। ये कितना सच है या कितना झूठ? यह तो फिलहाल तफ्तीश का मसला है, लेकिन आपको बता दें कि इस पूरे मामले ने चौतरफा बवाल मचाकर रख दिया है। हर किसी की जुबां पर अभी इसी को लेकर चर्चा हो रही है। दरअसल, कर्नाटक के शिवमोगा जिले के स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका पर आरोप है कि उसने अपनी क्लास में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्रों को पाकिस्तान जाने के लिए कहा। शिक्षिका पर आरोप है कि उसने मुस्लिम छात्रों को हिंदुस्तान में नहीं रहने का सुझाव दिया।

मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन सख्त हुआ और शिक्षिका के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की खबर सामने आ रही है। स्कूल प्रशासन ने शिक्षिका का ट्रांसफर कर दिया है। छात्राओं के माता-पिता स्कूल आए और उक्त शिक्षिका पर आरोप लगाया कि वो उनके बच्चों को पाकिस्तान जाने के लिए कहती है, जो कि उचित नहीं है। हालांकि, अभी तक इन आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आरोपों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रशासन ने शिक्षिका का तबादला कर दिया है।

उधर, मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया। अब आगामी दिनों में जांच में क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। वहीं, शिक्षा अधिकारी पी नागपाल ने कहा कि अभी तक इन आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन हमने मामले की गंभीरता को समझते हुए शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।