newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: ‘आपका मोदी दूर की सोचता है, अबतक जो कुछ भी हमने किया..’, जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी ने फिर किया इशारा, जानिए क्या कहा?

PM Modi: उन्होंने आगे कहा, “आज हालात पूरी तरह से बदल गए हैं। जम्मू-कश्मीर में विकास और विश्वास बढ़ रहा है। यही कारण है कि जम्मू-कश्मीर के हर कोने से एक ही आवाज सुनाई दे रही है: ‘एक बार फिर, मोदी सरकार।” इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि देश में एक मजबूत सरकार बनाने का है. जब सरकार मजबूत होती है तो वह चुनौतियों के बीच भी जमीन पर प्रभावी ढंग से काम कर सकती है और उनका मुकाबला कर सकती है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह दीर्घकालिक सोचते हैं। शुक्रवार (अप्रैल 12, 2024) को उन्होंने दावा किया कि आज जम्मू-कश्मीर में सब कुछ बदल गया है और वे इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में कहा, ”यह दशकों में पहला चुनाव है जहां आतंकवाद, अलगाववाद, पथराव, तालाबंदी, हड़ताल और सीमा पार से गोलीबारी चुनावी मुद्दे नहीं हैं। वैष्णो देवी या अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा कैसे सुनिश्चित करें।”

उन्होंने आगे कहा, “आज हालात पूरी तरह से बदल गए हैं। जम्मू-कश्मीर में विकास और विश्वास बढ़ रहा है। यही कारण है कि जम्मू-कश्मीर के हर कोने से एक ही आवाज सुनाई दे रही है: ‘एक बार फिर, मोदी सरकार।” इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि देश में एक मजबूत सरकार बनाने का है. जब सरकार मजबूत होती है तो वह चुनौतियों के बीच भी जमीन पर प्रभावी ढंग से काम कर सकती है और उनका मुकाबला कर सकती है।


पाकिस्तान का जिक्र किया

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ”याद कीजिए कि कैसे कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने शाहपुर कंडी बांध परियोजना को दशकों तक लटकाए रखा था। जम्मू के किसानों के खेत सूखे थे, गांव अंधेरे में थे, फिर भी रावी नदी से हमारे हक का पानी पाकिस्तान जा रहा था।” उन्होंने कहा कि उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया था कि वह इस मुद्दे का समाधान करेंगे और इसे पूरा किया है। इससे कठुआ और सांबा जिलों के हजारों किसानों को लाभ हुआ है। इसके अलावा, बांध से उत्पादित बिजली जम्मू-कश्मीर में घरों को रोशन करेगी।