newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ujjain Mahakal Temple News: महाकाल मंदिर में शफीक शाह के घुसने पर बवाल, दर्शनार्थियों पर फेंका पत्थर

Ujjain Mahakal Temple News: इस मामले में मंदिर परिसर में कार्य करने वाली ज्योति चौहान ने पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में बताया कि,”जब मैं ड्यूटी पर थी तो मेरे पास एक मजदूर महिला दौड़ कर आयी और बताया कि एक युवक मंदिर परिसर में आने जाने वाले पर लोगों पर पत्थर फेंक रहा है, उनके साथ गाली-गलौच कर रहा है।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में हिन्दू धर्म के सबसे पवित्र मंदिर एवं ज्योतिर्लिंग महांकालेश्वर मंदिर में कल सुरक्षा नियमों को धता बताते हुए एक युवक अंदर घुस गया और वहां आने जाने वाले दर्शनार्थियों, काम करने वाले मजदूरों से अभद्रता करने लगा, जब वही की महिला कर्मी उसे रोकने एवं समझाने गयी तो उसने उस महिला कर्मी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया एवं पास ही पड़े लोहे के पाइप को उठा कर उस महिलाकर्मी पर हमला करने का प्रयास किया। इस मामले में महांकाल पुलिस थाने में भारतीय दंड सहिंता के तहत धारा 294,352 & 506 में FIR पंजीकृत कर मामले की जाँच की जा रही है। आरोपी का नाम शफीक शाह उम्र 26 वर्ष पुत्र गोंडू  शाह, जाति फ़कीर निवासी मुलताई, बैतूल, मध्यप्रदेश है।

Ujjain Temple

इस मामले में मंदिर परिसर में कार्य करने वाली ज्योति चौहान ने पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में बताया कि,”जब मैं ड्यूटी पर थी तो मेरे पास एक मजदूर महिला दौड़ कर आयी और बताया कि एक युवक मंदिर परिसर में आने जाने वाले पर लोगों पर पत्थर फेंक रहा है, उनके साथ गाली-गलौच कर रहा है। जब मैं उस व्यक्ति को समझाने गयी तो उसने मुझे भी अश्लील गालियां दी एवं वहां पास में पड़े लोहे के पाइप को उठा कर मुझे मारने दौड़ पड़ा। मेने तुरंत वहीं पर तैनात क्यू,आरटी स्टाफ को सुचना दी जिन्होंने युवक को पकड़ कर पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया।”

वहीं आरोपी युवक शफीक शाह का वायरल वीडियो में कहना है कि “मैंने किसी को नहीं मारा, किसी का सर फटा क्या, देखो मेरा फूटा है। मैं महाकाल मंदिर में दर्शन के उद्देश्य से आया था। इससे पहले में कभी यहाँ नहीं आया।” उक्त मामले में बजरंग दल जिला उज्जैन सयोंजक अंकित चौबे का कहना है कि ” हमने मंदिर की सुरक्षा समिति के समक्ष भी उनके द्वारा किये गए सुरक्षा इंतजाम के लिए रोष प्रकट किया है क्योकि आरोपी शफीक शाह मंदिर परिसर में लोगों पर थूंक रहा था, अल्लाह-हु-अकबर के नारे लगा रहा था, वहां पास पड़े पानी के पाइप को उठा कर लोगों पर पानी डाल रहा था और यह सब मंदिर में लगे CCTV में रिकॉर्ड है। मंदिर समिति को सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए हमने कहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा न हो। महाकाल थाने के पुलिस अधिकारी मुनिंदर ने बताया कि” शफीक शाह नाम के युवक को मंदिर परिसर में अभद्रता ,गली-गलौच आदि मामले में गिरफ्तार किया है, अभी जांच जारी है।”