नई दिल्ली।बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले बिहार और अब तमिलनाडु पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप पर कड़ा एक्शन लिया है।तमिलनाडु पुलिस ने मनीष पर एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। ये कार्रवाई मनीष पर एक फर्जी वीडियो बनाने को लेकर हुई है जिसमें उन्होंने तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर कथित हमले की बाद कही थी और उसके लिए एक फेक वीडियो भी बनाया था। उन्होंने एक साथ कई वीडियो को वायरल किया था।
19 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर मनीष
तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर कथित हमले की वीडियो वायरल करने के बाद मदुरै पुलिस ने मनीष को अरेस्ट कर लिया था और अब कोर्ट ने 19 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि इस मामले में मनीष के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसे क्लब कराने की याचिका यूट्यूबर ने सुप्रीम कोर्ट में डाली थी। तमिलनाडू पुलिस ने मनीष को बीते हफ्ते ही गिरफ्तार किया था, इससे पहले वो बिहार के पटना पुलिस के पास थे। बीते हफ्ते तमिलनाडू पुलिस कोर्ट से प्रोडक्शन लेकर पहुंची थी, जिसके बाद कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर भेजा,लेकिन अब न्यायिक हिरासत को 19 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पुलिस मामले में लगातार मनीष से पूछताछ कर रही हैं।
बिहार पुलिस ने सारे खाते किए फ्रीज
इससे पहले ही बिहार पुलिस ने कार्रवाई कर मनीष के लगभग सारे खातों के फ्रीज कर दिया है। मनीष के बैंक खातों से पुलिस को 42.11 लाख रुपये मिले हैं। मनीष ने अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवा रखे हैं। पुलिस ने बताया कि मनीष के IDFC BANK के खाते में 51,069 रुपये,HDFC BANK के खाते में 3,37,463 लाख रुपये और SACHTAK Foundation के एचडीएफसी खाते में 34,85,909 लाख रुपये मिले है। सभी खातों को फ्रीज कर दिया गया है।