
नई दिल्ली। भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, आईआईटी बॉम्बे की ओर से जेईई एडवांस परीक्षा, 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज गुरुवार यानी 11 अगस्त, 2022 को आवेदन भरने की अंतिम तारीख है, इसके बाद इसे बंद कर दी जाएगी। जिन छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए रैंक प्राप्त की है और अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर लें। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन का लिंक शाम 5 बजे तक ही सक्रिय रहेगा। संस्थान ने तारीख को आगे बढ़ाने का कोई भी अपडेट अब तक नहीं दिया है। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए इस खबर को अंत तक पढ़ें।