newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस के फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज, जल्दी अप्लाई करें आवेदन

JEE Advanced 2022: बता दें कि आवेदन का लिंक शाम 5 बजे तक ही सक्रिय रहेगा। संस्थान ने तारीख को आगे बढ़ाने का कोई भी अपडेट अब तक नहीं दिया है। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए इस खबर को अंत तक पढ़ें

नई दिल्ली। भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, आईआईटी बॉम्बे की ओर से जेईई एडवांस परीक्षा, 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज गुरुवार यानी 11 अगस्त, 2022 को आवेदन भरने की अंतिम तारीख है, इसके बाद इसे बंद कर दी जाएगी। जिन छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए रैंक प्राप्त की है और अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर लें। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन का लिंक शाम 5 बजे तक ही सक्रिय रहेगा। संस्थान ने तारीख को आगे बढ़ाने का कोई भी अपडेट अब तक नहीं दिया है। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए इस खबर को अंत तक पढ़ें।

इस तारीख को होगी परीक्षा
आईआईटी बॉम्बे द्वारा जेईई एडवांस्ड 2022 परीक्षा का आयोजन इस माह के 28 अगस्त, 2022 को किया जाना सुनिश्चित किया गया है। परीक्षा सीबीटी मोड में होगी। जेईई एडवांस का आयोजन देशभर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर दो पाली में होगा। पहली पाली सुबह 09 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 02.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक किया जाएगा।

कब आएंगे प्रवेश पत्र?

भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक जेईई एंडवास 2022 के लिए प्रवेश पत्र को 23 अगस्त, 2022 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने आवेदन क्रमांक और डेट ऑफ बर्थ आदि की सहायता से अपना प्रवेश पत्र चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। एक्जाम से लेकर रिजल्ट तक का शेड्यूल जानने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
जेईई एंडवास 2022 से जुड़ीं जरूरी तारीखें?

आवेदन 07 अगस्त, 2022 से शुरु हो जाएगी और 11अगस्त 2022 को आवेदन भरने की अंतिम तारीख है। आवेदन का शुल्क जमा करने की तारीख 12 अगस्त2022 है। इसके बाद प्रवेश पत्र23 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा। जेईई एडवांस के परीक्षा की तारीख 28 अगस्त 2022 रखी गई है और इसके परिणाम 11 सितंबर 2022 को जारी होने है।

आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे जेईई एडवांस के लिए पंजीकरण के लिंक को क्लिक करें। अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। यहां पूछी गई सारी जानकारी को भर दें और लॉगिन करें। अब यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के आवेदन पत्र को फिल करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।