क्या आप जानते हैं महादेव को चढ़ाने वाला बेलपत्र हेल्थ के लिए है काफी फायदेमंद, कई बीमारियों से करता है दूर

ये तो सभी जानते है कि भगवान शिव (Lord Shiva) को बेलपत्र (Belpatra) चढ़ाया जाता है। बेल पत्र हमेशा तीन पत्तियों के समूह में होती है, इसे ब्रह्मा, विष्णु और महेश का स्वरूप माना जाता है। लेकिन लोग ये बहुत कम जानते हैं कि बेलपत्र हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद हैं।

Avatar Written by: January 4, 2021 5:52 pm

नई दिल्ली। ये तो सभी जानते है कि भगवान शिव (Lord Shiva) को बेलपत्र (Belpatra) चढ़ाया जाता है। बेल पत्र हमेशा तीन पत्तियों के समूह में होती है, इसे ब्रह्मा, विष्णु और महेश का स्वरूप माना जाता है। लेकिन लोग ये बहुत कम जानते हैं कि बेलपत्र हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद हैं। इससे कई बीमारियों का इलाज होता है। बेल की पत्तियों में औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिसका इस्तेमाल तमाम परेशानियों से निजात पाने के लिए किया जा सकता है।

जोड़ों में दर्द

सर्दियों का मौमम है, ऐसे में जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ जाती है, अगर आप भी इस परेशानी को झेल रहे है तो बेलपत्र को गर्म करके दर्द वाली जगह पर बांध लें। इससे आपको दर्द में काफी राहत मिलेगी।

बुखार में राहत मिलेगी

अगर किसी को बुखार हो जाए तो एक ग्लास पानी में बेल की पत्तियों को तोड़कर उबाल लें। जब पानी आधा रह जाएगा तो उसे छान कर चाय की तरह चुस्की लेकर पी जाएं। इससे बुखार में काफी आराम मिलेगा।

Belpatra

आंखों की समस्या

अगर आपकी आंखों में समस्या रहती है तो इसमें बेलपत्र काफी फायदेमंद है। आंखों में एलर्जी और दर्द वगैरह रहता है तो बेल की पत्तियों पर घी लगाकर आंखों की सिंकाई करें और फिर आंखों पर पट्टी बांध लें। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

डायबिटीज

डायबिटीज के मरिजों को बेलपत्र काफी फायदा करेगा। डायबिटीज के मरिजों बेल का पानी पीना चाहिए। इसके लिए बेल की पत्तियों को पीसकर उसका रस निकालें। इसे दिन में दो बार पीना चाहिए। कुछ समय बाद उन्हें उसका असर दिखने लगेगा।

Latest