
नई दिल्ली। खूबसूरत बाल किसे नहीं पसंद हैं। हर कोई चाहता है कि उनके लंबे और घने बाल हो। इसके लिए आप हर तरह के प्रयास करती है। कहते है लड़कियों की खूबसूरती उनके घने और लंबे बालों से होती है। इसलिए लड़कियां अपने बालों में को काफी है। बालों में अक्सर डैंड्रफ, रूसी की समस्या हो जाती है जिससे हमारे बालों को काफी नुकसान मिलता है। सुंदर बालों की बात हो और एक्ट्रेस रेखा की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। रेखा के घने और लंबे बालों को देख कर हर कोई उनकी तरह बाल चाहता है। ऐसे में चलिए हम आपको बताते है रेखा के खूबसूरत और घने बालों का राज-
नीम-
नीम में एंटी बैक्टेरियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होते है। ऐसे में आप नीम के पत्ते को तोड़ के उसे अच्छे से धूल लें। उसके बाद नीम को पानी में डालकर उबाल लें और फिर इसे ठंडा होने दे। ठंडा होने के बाद इसे छान लें और इसे अपने बालों में लगा ले। इसे 15 मिनट तक अपने बालों में रहने दे और फिर बालों को धुल ले।
लहसुन-
लहसुन में मौजूद न्यूट्रिएंट्स बालों के लिए काफी फायदेमंद है। लहसुन हमारे बालों से गंदगी को साफ करता है। साथ ही हमारे बालों से डैंड्रफ को भी दूर करता है। लहसुन को पीस कर उसमें थोड़ा पानी मिला कर अच्छे से पेस्ट बनाकर उसे अपने बालों में लगा ले। इसके अलावा आप लहसुन को सरसों तेल में डालकर भी इसे गर्म कर लें। फिर तेल को छंडा होने दें और ठंडे होने के बाद इस तेल को अपनी जड़ो में लगाए और फिर इसे धुल लें। इससे आपकी डैंड्रफ की समस्या दूर होगी।
नारियल का तेल-
नारियल का तेल तो बालों के लिए सबसे अच्छा माना गया है। इसके लिए आप बालों में नारियल का तेल लगाए जिससे आपके बाल काफी मुलायम और शाइनिंग होंगे। शुद्ध नारियल का तेल लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ेगी।