newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बेसन और हल्दी से पाएं ग्लोइंग त्वचा, जानें कैसे बनाये उबटन

बदलते मौसम का असर सबसे पहले हमारी त्वचा पर पड़ता है। इससे स्किन पर दाने और डलनेस हो जाती है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है हल्दी और बेसन का फेस पैक। जिससे आपकी स्किन दमक जाएगी।

नई दिल्ली। बदलते मौसम का असर सबसे पहले हमारी त्वचा पर पड़ता है। इससे स्किन पर दाने और डलनेस हो जाती है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है हल्दी और बेसन का फेस पैक। जिससे आपकी स्किन दमक जाएगी।

Sensitive Skin

फेस पैक बनाने की विधि

इस फेस पैक के लिए आपको जरूरत पड़ेगी हल्दी, बेसन और गुलाबजल की। पैक बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच बेसन में 1 चुटकी हल्दी मिलाये और इसमें 1 चम्मच गुलाबजल मिला लें। तीनो चीज़ों को अछि तरह मिक्स करें।

फेस पैक लगाने का तरीका
फेस पैक को तैयार करने के बाद ब्रश से पूरे चेहरे पर फेस पैक लगा लें। लेकिन ध्यान रहे फेस पैक आँखों पर न जाये। इसके बाद 30 मिनट पैक को छोड़ दे, फर पानी से धो लें। उसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगा लें। इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाए ।

face pack

नियमित रूप से स्क्रब का इस्तेमाल करें, त्वचा को कोमल और मुलायम बनाए रखने के लिए ग्लो पैक लगाएं। घर में बने पैक आपकी त्वचा को सुरक्षित रखने में बेहद कारगर हो सकते हैं।