newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: दो महिलाओं को करने लगा हूं प्यार, किसी एक को चुन पाना हो रहा है मुश्किल, क्या करूं

अनसुनी कहानियां: मोहक का कहना है कि उनकी शादी हो चुकी है और वो अपनी पत्नी के साथ बहुत खुश हैं लेकिन जब से उनकी जिंदगी में डिंपी की एंट्री हुई है तब से उनकी जिंदगी बिल्कुल बदल गई है।

 

नई दिल्ली। कई बार शादीशुदा जिदंगी मे सब कुछ ठीक होने के बाद भी पार्टनर्स और बेहतर की तलाश में बाहर निकल जाते हैं और ऐसे में दोनों नावों में सवार हो जाते हैं, ये बात तो सभी जानते हैं कि दो नाव में सवारी करने वाला शख्स हमेशा डूबता ही डूबता है। ऐसी ही परेशानी से हमारे पाठक गुजर रहे हैं जो एक साथ दो-दो महिलाएं से दिल लगा बैठे हैं। पाठक मोहक(बदला हुआ नाम) को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करें। तो चलिए पहले मोहक से ही उनकी दिल की बात जानते हैं।

दो महिलाओं को बैलेंस करना हो रहा है मुश्किल

मोहक का कहना है कि उनकी शादी हो चुकी है और वो अपनी पत्नी के साथ बहुत खुश हैं लेकिन जब से उनकी जिंदगी में डिंपी की एंट्री हुई है तब से उनकी जिंदगी बिल्कुल बदल गई है। डिंपी से उन्हें बहुत ज्यादा शारीरिक सुख मिला है और अब डिंपी को छोड़ पाना मुश्किल हो चुका है। मोहक बताते हैं कि वो अपनी पत्नी से भी प्यार करते हैं और उन्हें छोड़ना नहीं चाहते हैं लेकिन अब डिंपी के बिना रहना भी मुश्किल हो गया। डिंपी एक तलाकशुदा औरत हैं और उनका दो बार तलाक हो चुका है, अब ऐसे में मोहक दुविधा में फंसे हैं।

गलत दिशा में जा रहे हैं आप

इस मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि पहले आप अपने आप से पूछे कि आपने ऐसा क्यों किया। क्योंकि आपके मुताबिक आप अपनी पत्नी को बहुत पसंद करते हैं और उन्हें छोड़ भी नहीं सकते हैं तो ऐसे में डिंपी का आपकी जिंदगी में होने का कोई मतलब नहीं है। दूसरा शख्स बाहर उन्हीं चीजों को ढूंढता है जो उसे अपने रिश्ते में नहीं मिल पाती है और आपका कहना है कि आपको डिंपी से शारीरिक सुख बहुत मिला है, तो क्या आपको वो सुख अपनी पत्नी से नहीं मिल पा रहा था, जो आपको डिंपी में मिला। अगर ऐसा तो बाहर सुख की तलाश करने से बेहतर है कि आप इस मामले में अपनी पत्नी से बात करें और उन्हें बताएं कि वो क्या फील कर रहे हैं। तीसरा डिंपी तलाकशुदा और उसकी दो शादियां नहीं चली हैं। वो एक बेहतर पार्टनर की तलाश में हैं, कल को डिंपी आपको भी छोड़ सकती हैं, तो इसलिए डिंपी के चक्कर में अपनी जिंदगी को बर्बाद मत कीजिए और अपने रिश्ते को बेहतर बनाएं।