newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kids Health: लगातार रो रहा है बच्चा तो गैस की समस्या हो सकता है कारण, इन घरेलू से मिलेगी राहत

Kids Health: अगर आपके भी घर में छोटे बच्चे और आपको भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आज हम आपके लिए कुछ आसान घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिससे बच्चे को गैस में तुरंत आराम मिलेगा…

नई दिल्ली। छोटे बच्चे भले किसे पसंद नहीं होते। बच्चों के साथ खेलना हर उम्र के लोग पसंद करते हैं लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि बच्चे अचानक से रोने लगते हैं। लगातार रो रहे बच्चे को देखकर समझ नहीं आता कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। बच्चे बोल नहीं पाते ऐसे में ये मुश्किल और बढ़ जाती है। कई बार बच्चों के लगातार रोने का कारण पेट में दर्द और गैस की समस्या भी हो सकती है। पेट में गैस होने पर बच्चे को परेशानी होने लगती है जिससे वो असहजता महसूस करता है और दर्द होने के कारण रोने लगता है। अगर आपके भी घर में छोटे बच्चे और आपको भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आज हम आपके लिए कुछ आसान घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिससे बच्चे को गैस में तुरंत आराम मिलेगा…

Kids Health

कैसे बनती है बच्चे के पेट में गैस

छोटे बच्चों के पेट में गैस बनने की वजह कई हो सकती है। कई बार देखने को मिलता है कि बच्चे के बार-बार दूध पिलाया जाता है जिससे उसकी सेहत अच्छी बनी रहे लेकिन बार-बार दूध पीने के साथ ही बच्चे के पेट में गैस भी जमा होने लगती है जो बाद में उसे दर्द का अहसास करवाता है। कई लोग बच्चों को दूध पिलाने के बाद डकार नहीं दिलाते इससे दूध ठीक से पच नहीं पाता है और इससे बच्चे के पेट में गैस बनने लगती है। कई बार तो बच्चा दूध भी बाहर निकाल देता है। कुछ माएं ज्यादा मिर्च-मसालों का सेवन करती हैं इससे भी बच्चे के पेट में गैस की समस्या होने लगती है।

Kids Health

शिशु को गैस होने पर क्या करें उपाय

हींग लगाएं- जब भी बच्चे के पेट में दर्द और गैस की समस्या हो तो आप हींग का इस्तेमाल करें। सालों से दादी-नानी बच्चे को गैस होने पर नाभि के ऊपर हींग का पानी मलती हैं। इससे उन्हें गैस से आराम मिलता है। आप भी शिशु के पेट के ऊपर हींग का गाढ़ा पेस्ट बनाकर नाभि के आस पास लगा दें। इससे गैस पास हो जाएगी और बच्चे को दर्द नहीं होगा।

बोतल करें चेक- कई बार बच्चे को जल्दी-जल्दी और ज्यादा मात्रा में दूध पिलाने के लिए बोतल का छेद मोटा कर देते हैं। इससे बच्चा दूध तो ज्यादा पीता है लेकिन इससे उनके पेट में हवा भी चली जाती है। ऐसे में आपको बोतल का निप्पल चैक करते रहे।

पेट के बल लिटा दें- अगर बच्चे को पेट में गैस की समस्या हो रही है तो आप उसे पेट के बल लेटा दें इससे बच्चे के पेट में मौजूद गैस पास हो जाएगी। हालांकि यहां ख्याल रखें कि इसे आपको सिर्फ 1 या 2 मिनट तक ही करना है। छोटे बच्चो को इस पोजीशन में ज्यादा देर तक रखना खतरनाक हो सकता है।

पेट की मालिश करें- अगर आपके बच्चे के पेट में दर्द है तो पेट की हल्के हाथों से मालिश भी कर सकते हैं। यहां ध्यान रखें कि बच्चे के पेट पर बिलकुल भी जोर न लगाएं।

घुटने मोड़ते हुए साइकिल चलवाएं- बच्चे को जब गैस पास नहीं हो पाती तब भी वो लगातार रोने लगता है। ऐसे में आप उसे पीठ के बल लेटा दें। अब उसके घुटनों को मोड़ते हुए पैरों को उठाएं। आपको ऐसे मूव करवाना है जैसे कि साइकिल चलाते समय पैर चलते हैं। पैरों से इस तरह मूव करने पर पेट में फंसी गैस बाहर निकल जाती है।

Disclaimer: इस खबर में बताई तरीकों का न्यूजरूम पोस्ट दावा नहीं करता। इनको केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।