newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Travel Tips: ट्रैवल कर रहे हैं प्लान, तो जरूर साथ ले जाएं ये चीजें, संक्रमण रहेगा कोसो दूर

Travel Tips: गर्मी की छुट्टियां भी चल रही हैं। ऐसे में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए ट्रैवलिंग तो प्लान किया ही जा सकता है। तो देर किस बात की कर डालिए कहीं का टूर प्लान, लेकिन पैकिंग करते समय वायरस के संक्रमण से बचाव करने वाली कुछ चीजों को अपने बैग में रखना कतई न भूलें

नई दिल्ली। कोरोना काल  के दौरान हमने काफी बुरा वक्त देखा। इस महामारी ने लोगों को घरों में कैद करके रख दिया। कोरोना लॉकडाउन के कुछ अच्छे परिणाम देखने को मिले तो कुछ बुरे। इस लॉकडाउन से जहां पर्यावरण स्वच्छ हुआ तो दूसरी ओर लोग की काम करने की आदत छूट गई। इन सबके अलावा, ये लॉकडाउन उन लोगों के लिए सबसे खराब रहा जिन्हें घूमने-फिरने का शौक है। पूरे विश्व में लॉकडाउन के चलते लोगों की ट्रैवलिंग बंद हो गई, जिससे किसी देश में टूरिस्ट के आने से होने वाली कमाई में कमी आई। लेकिन अब जब लॉकडाउन खुल गया है और आवाजाही शुरू हो गई है। हालांकि, कोरोना का खतरा अभी तक पूरी तरह से टला नहीं है। गर्मी की छुट्टियां भी चल रही हैं। ऐसे में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए ट्रैवलिंग तो प्लान किया ही जा सकता है। तो देर किस बात की कर डालिए कहीं का टूर प्लान, लेकिन पैकिंग करते समय वायरस के संक्रमण से बचाव करने वाली कुछ चीजों को अपने बैग में रखना कतई न भूलें। तो आइये जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें जो आपको संक्रमण के खतरे से बचाए रख सकती हैं…

फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर और ग्लव्स

किसी भी वायरस से बचने का बेस्ट तरीका है खुद को अच्छी तरह से कवर करें। इसलिए यात्रा के दौरान मास्क जरूर पहनें। एक्स्ट्रा फेस मास्क ले जाना कतई न भूलें। इसके अलावा, ग्लव्स, मास्क और सैनिटाइजर की पैकिंग तो जरूर  करें। और उसे केवल पैक न रहने दें। उसका उपयोग भी करें।

फुल स्लीव के टीशर्ट और पैंट पहनें

यात्रा के दौरान फुल स्लीव वाली टीशर्ट और ट्राउजर ही पहनें। ये कपड़े आपकी त्वचा को किसी संक्रमण वाले स्थान के सीधे संपर्क में आने से बचाते हैं। जिससे वायरस फैलने के चासेंस काफी कम हो जाते हैं।

फर्स्ट एड किट और थर्मामीटर

सफर पर अपने साथ फर्स्ट एड किट जरूर ले जाएं। इसमें जरूरी दवाएं, बैंड एड्स, क्रेप बैंडेज, मोच राहत जैल, एंटी एलर्जी और थर्मामीटर आदि चीजों को रखें। इसके अलावा, कीटाणु और मच्छर भगाने के लिए स्प्रे भी कैरी कर सकते हैं।

कुशन और चादर

यात्रा के दौरान अपने ही चादर और कुशन का इस्तेमाल करना चाहिए। जितना हो सके होटल के चादरों के इस्तेमाल से बचें।

तौलिया, साबुन और शावर कैप

सफर पर अपना पर्सनल टॉवल ही ले जाना चाहिए। इसके अलावा, हैंड वॉश के लिए पेपर सोप या साबुन साथ जरूर ले जाएं।