
नई दिल्ली। वैसे तो बारिश के मौसम में घूमने फिरने से बचना चाहिए, लेकिन अगर आप घुमक्कड़ी हैं बरसात का मौसम भी आपको घूमने से नहीं रोक पा रहा तो थोड़ा सिलेक्टिव होने में समझदारी है। क्योंकि इस मौसम में यात्रा करना किसी खतरे से खाली नहीं होता। मानसून के मौसम में अधिकतर हिल स्टेशन्स और समुद्री शहरों में बादल फटने, बाढ़ की समस्या और ट्रैफिक जाम जैसी समस्या खड़ी हो जाती है तो आपके सफर को खराब कर सकती है। लेकिन अगर आपको लगता है कि आप प्रकृति प्रेमी हैं और मानसून में बढ़ने वाली उसकी खूबसूरत को देखने से ये सारी समस्याएं भी नहीं रोक सकती तो, आइये हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं, जो बारिश के मौसम में बेहद खूबसूरत और सुहानी हो जाती हैं।
1.जयपुर और उदयपुर, राजस्थान (Jaipur, Udaipur, Rajasthan)
गुलाबी नगरी जयपुर और झीलों का शहर उदयपुर दोनों जगहों का मौसम बारिश के दिनों में सुहावना हो जाता है।
2.दार्जीलिंग, पश्चिम बंगाल (Darjeeling, West Bengal)
हिमालय की पहाड़ियों में बसा खूबसूरत दार्जीलिंग पश्चिम बंगाल का एक खूबसूरत-सा कस्बा है। यहां की हरियाली बारिश के दिनों में मन मोह लेती है यही कारण है कि इसे पहाड़ियों की रानी (Queen Of Hills) कहा जाता है।
3.कच्छ, गुजरात (Kutch, Gujarat)
मानसून के दिनों में कच्छ के रण का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है।
4.लोनावला, महाराष्ट्र (Lonavala Maharashtra)
बारिश में यहां का मौसम बहुत ही अधिक सुहावना होता है। हनीमून और फैमिली ट्रिप के लिए ये जगह काफी खूबसूरत है।
5.मुन्नार, केरल (Munnar, Kerala)
बारिश के मौसम दक्षिण भारत का मुन्नार सैर-सपाटे के लिए बहुत अच्छी जगह है। यहां के हरे-भरे चाय के बागान और खूबसूरत वादियां बहुत मनमोहक हैं।
6.कुर्ग, कर्नाटक (Coorg, Karnataka)
बारिश के मौसम में कुर्ग के वॉटर फॉल मुख्य आकर्षण केंद्र हैं।