
नई दिल्ली। गर्मी और सर्दी के बीच का मौसम हमेशा ही घूमने-फिरने के लिए बेस्ट होता है। अगर इस वीकेंड में आप भी किसी के साथ घूमने या कैजुअल पार्टी करने के लिए जा रहे हैं तो ये स्टाइल कॉपी कर अपने लुक को और भी अट्रैक्टिव बना सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको फैशन ट्रेंड के हिसाब से अपडेटेड रहने के लिए बताने जा रहे हैं कुछ फैशन टिप्स जिसको फॉलो कर आप एकदम स्टाइलिश और गॉर्जस दिखेंगी।
2 पीस मैचिंग ड्रेस आजकल सबसे ज्यादा फैशन में है। इसमें आप शॉर्ट, लॉन्ग कुछ भी स्टाइल करें सब फैशनेबल ही लगता है। आप इन टू पीस ड्रेसेस के साथ कंफर्टेबल हील्स भी पेयर कर सकती हैं।
श्रग आजकल सबसे ज़्यादा स्टाइलिश लगता है। श्रग के साथ जींस या शॉर्ट कुछ भी आपको बहुत ही ग्लैमरस लुक देता है। कैजुअल आउटिंग के लिए श्रग को इस तरह से स्टाइल करना अपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
वाइड लैग ट्राउजर भी आजकल काफी ट्रेंड में है। इन ट्राउजर की सबसे अच्छी बात ये है कि ये कैजुअल टीशर्ट या टॉप के साथ आप नॉर्मल कैरी कर सकते हैं, और अगर आप थोड़ा फैंसी लुक चाहते हैं तो इसे पार्टी वियर टॉप के साथ एक्सेसराइज कर सकते हैं।
वाइड लेग जींस, हाई वेस्ट जींस भी आप इस सीजन में खूबसूरती से स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपकी बॉडी के ऊपर सूट करता है तो आप बॉडी सूट स्टाइल के सूट के साथ इसको पहन सकती हैं या फिर आप किसी क्रॉपटॉप के साथ टीमअप कर बेहतरीन लुक पा सकती हैं।