
नई दिल्ली। हर साल सितंबर महीने की 5 तारीख को देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। स्कूलों और कॉलेजों में इस दिन बड़ी धूम रहती है। छात्रों और छात्राओं में इसका उत्साह देखते ही बनता है। अपने शिक्षक का ये दिन खास बनाने के लिए बच्चे नए-नए आइडिया ढ़ूंढ़ते हैं। उन्हें सम्मानित करने के लिए तरह-तरह के तरीके खोजते रहते हैं। 5 सितंबर को देश के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। डॉ. राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक, शिक्षाविद और लेखक थे। यही कारण है कि उनके सम्मान में इस दिन को मनाया जाता है। इसके अलावा, इस दिन को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य शिक्षा के प्रति अभिभावकों और बच्चों को जागरूक करना भी है। शिक्षक दिवस के दिन स्कूल और कालेजों में भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जीतने वाले को सम्मानित किया जाता है। तो अगर आप इस दिन स्पीच देने की तैयारी कर रहे हैं और आपको कोई टॉपिक नहीं मिल रहा है, तो आइए हम आपको कुछ टॉपिक सुझाते हैं, जिस पर स्पीच देकर आप सबका दिल जीत सकते हैं।
इन विषयों पर करें स्पीच/निबंध तैयार
1. जीवन में शिक्षकों का महत्व।
2. शिक्षक दिवस मनाने के लिए शिक्षक दिवस ही क्यों चुना गया?
3. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन कौन थे?
4. अगर मैं शिक्षक होता/होती!
5. अपने फेवरेट टीचर के बारे में भाषण दे सकते हैं।
6. आपके पसंदीदा महान व्यक्ति कौन हैं और क्यों?
7. आप भविष्य में किसके जैसा बनना चाहते हैं और क्यों?
8. सावित्री बाई फूले का शिक्षा में योगदान
9. डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने शिक्षा के जरिए कैसे बदला अपना और समाज का जीवन