
नई दिल्ली। बेदाग चेहरा, गोरा रंग और हसीन मुस्कान… हर कोई अपने चेहरे पर यही चीजें चाहता है। चेहरे को चमकदार और आकर्षक बनाने के लिए लोग क्या नहीं करते। लड़कियां महंगे महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं। पार्लर जाती हैं, घर में भी ना जाने क्या-क्या चीजें पीस पीसकर अपने चेहरे पर लगाती हैं। इन्हीं चीजों में शामिल एक चीज है मुल्तानी मिट्टी, जो महिलाएं बालों और चेहरे पर लगाने के लिए इस्तेमाल करती हैं। वैसे तो स्किन प्रॉब्लम यानी चेहरे से जुड़ी किसी भी समस्या में मुल्तानी मिट्टी फायदेमंद होती है लेकिन गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर आपको नुकसान भी हो सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे किस तरह से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना आपके चेहरे को बिगाड़ सकता है और कौन से हैं वो लोग जिन्हें मुल्तानी मिट्टी कभी भी अपने चेहरे पर नहीं लगानी चाहिए…
इस तरह से ना करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल
- मुल्तानी मिट्टी चेहरे और बालों को फायदा पहुंचाती है लेकिन वो कहते हैं ना भोजन भी अधिक मात्रा में नुकसान ही करता है। ठीक उसी तरह अगर आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल भी जरूरत से ज्यादा करते हैं तो ये आपके लिए नुकसानदायक है। हफ्ते में एक या दो बार आप इसका इस्तेमाल करें। रोजाना मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से आपको बचना चाहिए।
- जिन लोगों की स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव यानी संवेदनशील है ऐसे लोगों को भी मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे चेहरे पर लगाने से पिंपल्स की समस्या और बढ़ सकती है।
- जिन लोगों की स्कीन रूख- सूखी, ड्राई है उन लोगों को भी मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर नहीं लगानी चाहिए। इससे आपकी स्किन में और रूखापन हो सकता है।
- जिन लोगों को सर्दी जुकाम बहुत जल्दी पकड़ लेता है ऐसे लोगों को भी मुल्तानी मिट्टी लगाने से बचना चाहिए क्योंकि जब भी हम मुल्तानी मिट्टी को पानी में मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं तो इससे शरीर पर ठंडक बढ़ती है और व्यक्ति सर्दी-जुकाम की चपेट में आ जाता है।
- अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां बनने लगी है तो भी आपको मुल्तानी मिट्टी का नियमित रूप से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप हफ्ते में केवल एक बार ही अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाएं। रोजाना मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाने से झुर्रियां पड़ जाती हैं।
डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी और सुझावों पर अमल करने से पहले संबंधी डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें। Newsroompost.com इस तरह की किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।