नई दिल्ली। भारत में नई और पुरानी दोनों तरह की सोच का परफेक्ट मिक्स देखने को मिलता है। यहां यंग जेनरेशन मॉडर्न ट्रीटमेंट तो करवाती ही है इसके साथ ही वो पुराने ज़माने के नानी-दादी के नुस्खे अपनाने से भी पीछे नहीं रहती है। इसी कड़ी में बरसों से चले आ रहे बालों के कुछ नुस्खे ऐसे हैं जो आज भी यंग जेनरेशन मानती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कुछ नुस्खे ऐसे भी हैं जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। ये महज एक मिथक के तौर पर सालों से हमारे बीच प्रचलित हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे नुस्खों के बारे में।
ट्रिम करने पर बाल हो जाएंगे लंबे?
डॉक्टर बताते हैं कि ट्रिम करने पर बाल लंबे होने की धारना महज एक मिथक है। अगर हम बालों को ऐसे ही कटवाते रहे तो जाहिर सी बात है वो लंबे कैसे होंगे? डॉक्टर्स का कहना है कि स्कैल्प के ऊपर के जो भी बाल हैं वो सभी मृत हैं। इसका मतलब ये है कि आप इसे काटें या ना काटें इससे आपकी बालों की ग्रोथ पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
लंबे बालों के लिए क्या करें?
अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर लंबे बालों के लिए क्या किया जाए। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर डॉक्टर्स की इस मामले में क्या राय है।
प्रोटीन, अमीनो एसिड, विटमिन्स, ट्रेस एलिमेंट्स और मिनरल्स से भरपूर हेल्दी डायट लें।
स्ट्रेस से दूर रहें। क्योंकि हेयर ग्रोथ पर तनाव का बहुत असर पड़ता है
अगर आपका हॉर्मोनल बैलेंस गड़बड़ है, तो उसे भी ठीक करने की जरूरत होती है।