newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

How To Pose For Holi Photos: इस होली इन पोजेज में खिंचवाएं एस्थेटिक Photos, सेलिब्रिटीज को कर देंगी फेल

How To Pose For Holi Photos: त्योहार में फोटो खिचवाने का सबसे ज्यादा क्रेज लड़कियों में देखा जाता है। अब झुमके भी हैं, बिंदी भी है, सफ़ेद साड़ी, चिकनकारी कुर्ती, जोधपुरी चप्पल, हाथों में चूड़ी और गुलाल सब कुछ तो है, लेकिन फिर भी समझ नहीं आ रहा कि इस होली परफेक्ट शॉट कैसे कैप्चर किया जाए…तो चलिए हम बताते हैं आपको कुछ होली शॉट्स जिन्हें अपनाकर आप इस होली अपनी एक शानदार फोटो गैलरी बना सकती हैं।

नई दिल्ली। अब होली का त्योहार केवल रंगों में भूत बनकर नहाने तक का नहीं रह गया है बल्कि आजकल लोग होली शुरू होने से सप्ताह भर पहले से सफ़ेद कपड़े और रंग-बिरंगे गुलालों के साथ फोटो खिंचवाने में लग जाते हैं और लगे भी क्यों न, आखिर सोशल मीडिया के ज़माने में अपना एस्थेटिक हुनर और हुस्न दोनों जो दिखाना है। त्योहार में फोटो खिचवाने का सबसे ज्यादा क्रेज लड़कियों में देखा जाता है। अब झुमके भी हैं, बिंदी भी है, सफ़ेद साड़ी, चिकनकारी कुर्ती, जोधपुरी चप्पल, हाथों में चूड़ी और गुलाल सब कुछ तो है, लेकिन फिर भी समझ नहीं आ रहा कि इस होली परफेक्ट शॉट कैसे कैप्चर किया जाए…तो चलिए हम बताते हैं आपको कुछ होली शॉट्स जिन्हें अपनाकर आप इस होली अपनी एक शानदार फोटो गैलरी बना सकती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shilpa Tolani (@davoguecurly)

हाथ में लें थाली

होली का पहला पोज आप हाथ में गुलाल की थाली लेकर दे सकती हैं। लेकिन हां इसके लिए थाली में लबालब गुलाल भरने की जरूरत नहीं है। इसके बजाए सिर्फ ऊपर ही कुछ रंग डालें और इसे लेकर बैठ जाएं और अपना चेहरा ऊपर को रखें। कैमरा एंगल ऊपर रखके, फोटो भी ऊपर की तरफ से लें। ऐसा करने से आपको आपका परफेक्ट होली पिक्चर मिल जायेगा। इंस्टाग्राम पर आपको कई इन्फ्लुएंसर्स की रील्स भी इस पोज के साथ मिल जाएंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita (@ankitaaww)

चुनरी में भरे रंग

इस पोज में परफेक्ट तस्वीर पाने के लिए जमीन पर बैठें और चुनरी में थाली के सभी रंग उड़ेल दें। अब चुनरी को हवा में उड़ाएं और उसी समय कैमरामेन को फोटो खींचने के लिए कहें। आपको एक खूबसूरत होली की तस्वीर मिल जाएगी।

हाथों से उड़ाए रंग

नीचे झुककर बैठें और दोनों हाथों में रंग भरकर इसे उड़ाएं और उसी क्षण फोटो खिंचवा लें। रंगों के साथ खेलते हुए आपकी ये मनमोहक तस्वीर किसी का भी मन मोह लेंगी।

खुदको लगाएं रंग

अपने हाथों में कोई चटक रंग जैसे गुलाबी, हरा, नीला या लाल रंग लें और इसे अपने चेहरे और गर्दन की तरफ लगाएं और कैमरामैन को चेहरे पर फोकस रखकर तस्वीर खींचने को कहें। ऐसा करने से आपको एक बेहद एस्थेटिक फोटो मिल जाएगी।