newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Malaika Beauty Tips: किचन में मिलने वाली ये सब्जी बढ़ाती है मलाइका अरोड़ा की खूबसूरती, करती हैं इस तरीके से यूज

Malaika Beauty Tips: मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की हॉट एंड फिट एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती के देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि वो 49 साल की हैं। भले ही उम्र के साल बढ़ रहे हैं लेकिन उनकी खूबसूरती में दिनोदिन निखार आ रहा है

नई दिल्ली। चमकती स्किन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिसके चलते महिलाएं न जाने अपनी स्किन में कितने केमिकल्स और ट्रीटमेंट्स करती हैं कि इनकी स्किन चमकती और हेल्दी रहे। यही वजह है कि महिलाओं को अपनी स्किन का बहुत ज़्यादा ध्यान देना पड़ता है। बढ़ती उम्र के साथ आप भी अगर ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाना चाहती है तो आप भी मलाइका अरोड़ा से टिप्स लेकर हमेशा के लिए जवान दिख सकती हैं। मलाइका अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए जिम में वर्कआउट करती हैं और अपने आपको फिट रखने के लिए वो बहुत समय जिम को देती हैं।  तो आइये जानते हैं कि मलाइका अपनी स्किन को इतनी ग्लोइंग कैसे रखती हैं और अपनी ब्यूटी पर कैसे ध्यान देती हैं।

खूबसूरती को बनाए रखने के लिए करती हैं बहुत कुछ

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की हॉट एंड फिट एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती के देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि वो 49 साल की हैं। भले ही उम्र के साल बढ़ रहे हैं लेकिन उनकी खूबसूरती में दिनोदिन निखार आ रहा है। इस बढ़ती उम्र में उनका कोई जवाब नहीं…16 साल के बच्चे की मां होकर भी वो जबरदस्त फिट हैं। मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक जो उम्र को मात देती दिखाई दे रही हैं, लेकिन ऐसी खूबशूरती को बनाएं रखने के लिए मेहनत भी बहुत लगती है। स्किन को हेल्दी रखने के लिए और अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए वे पूरा ध्यान देती हैं।

जानिए मलाइका अरोड़ा कैसे रखती है अपनी स्किन का ध्यान

मलाइका अरोड़ा ने अपनी ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट बताया। वो भी मानती हैं कि बढ़ती उम्र के साथ होममेड और नेचुरल चीज़े ही स्किन में काम करती है। उन्होंने अपने गुलाबी गालों का भी राज़ बताया। एक इंटरव्यू में मलाइका ने बताया की वह अपने गुलाबी गालों में डेली टमाटर लगाती हैं। वह रोज़ाना टमाटर का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करती हैं।एक्ट्रेस को जब भी ज़्यादा समय के लिए धूप में बहार रहना पड़ता हैं, तो डैमेज स्किन को रिपेयर करने के लिए वो स्किन में टमाटर ज़रूर लगती हैं।  इसके साथ ही वे अपनी स्किन को हमेशा मॉइस्चराइज रखती है। मलाइका अपनी स्किन में योग, शूटिंग, मेकअप और धुप में निकलने से पहले और बाद में एलोवेरा जेल लगाती हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि एलोवेरा उनकी स्किन को हैप्पी, हेल्दी और ग्लोइंग रखता है। एक बात का ध्यान रखने की सलाह एक्ट्रेस सभी को देती हैं कि ऑयली स्किन का खास ध्यान रखें। मलाइका की स्किन ऑयली है। ऐसे में वो रात को सोने से पहले मेकअप अच्छी तरह से रिमूव करती हैं।