newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Summer Fashion Tips: गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये आउटफिट, घर से लेकर ऑफिस तक हर जगह है कम्फर्टेबल

Summer Fashion Tips: कुलोट्स पेंट्स की ये खासियत है कि इनमे आपको काफी वैरायटी मिल जाएगी। कुलोट्स पेंट्स में आपको प्लेन, प्रिंट, स्ट्राइप्स, चेक्स, जैसी डिजाइन और कॉटन, रेयान, सिंथेटिक और डेनिम जैसे फैब्रिक आसानी से मिल सकते हैं। बेल्ट और स्कार्फ जैसी एक्सेसरीज के इस्तेमाल से आप इसे और भी यूनिक लुक दे सकती हैं।

नई दिल्ली। हर मौसम में कपड़े पहनने का अपना एक अलग अंदाज होता है। भारत एक ऐसा देश है जहां आप अलग-अलग मौसमों का अनुभव करते हैं। ऐसे में हर मौसम के लिए अपना एक अलग फैशन ट्रेंड भी होता है। जिस तरह से अभी भारत में गर्मियों का मौसम है। ऐसे में आप हलके रंगों के आंखों को सुकून देने वाले कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। साथ ही इस मौसम में आप ज्यादा से ज्यादा हल्के-फुल्के कपड़े पहनने की कोशिश करते हैं। तो आइये आज हम आपको बताने जा रहे हैं गर्मियों में पहने जाने वाले कुछ मोस्ट कम्फ़र्टेबल आउटफिट्स के बारे में जो आपको देंगे सुपर कूल स्टाइलिश समर लुक…

कुलोट्स

पैरेलल लोअर्स का फैशन आज से लगभग 2 दशक पहले चला था। उसी का अपग्रेडेड वर्जन आप कुलोट्स को समझ सकती हैं। वैसे भी कहते हैं न कि फैशन तो वही रहता है बस समय समय पर इसका अंदाज बदलता रहता है। कुलॉट्स  को आप स्प्लिट स्कर्ट भी कह सकते हैं। ये घुटने तक या उससे थोड़े लंबे होते हैं। कई बार ये कुलोट्स ज्यादा लम्बे होने की वजह से प्लाजो का लुक भी दे देते हैं।

कुलोट्स को पहनना है आसान

बाजारों में आजकल कई तरह के कुलोट्स के डिजाइन देखने को मिलते हैं। डेली वियर से लेकर ऑफिस वियर तक में आप कुलोट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप किसी ऐसे जगह काम करती हैं जहाँ यूनिफार्म जैसी कोई झंझट नहीं है तो गर्मी और बारिश के दिनों में आप कुलोट्स को अपनी फेवरेट ड्रेस बना सकती हैं। कुलोट्स को आप प्रिंटेड शर्ट, टी शर्ट , क्रॉप टॉप, कुर्ती वगैरह के साथ पेयर कर सकती हैं। ये आपको एकदम फंकी और कूल लुक देता है।

ट्रैवलिंग में होगी आसानी

गर्मियों में कपड़े संभालना इरिटेट कर देता है। हम हमेशा हल्के कपड़े पहन कर निकलना चाहते हैं, जिन्हें हम आसानी से कैरी कर सकें। ऐसे में कुलोट्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इन्हें पहन कर कहीं भी ट्रैवल करना बहुत आसान है। गर्मी के दिनों में सहज रहने के लिए कुलोट्स आपकी अलमारी में रखा शानदार ऑप्शन हो सकता है।

प्रिंट से लेकर चैक्स और स्ट्राइप्स तक

कुलोट्स पेंट्स की ये खासियत है कि इनमे आपको काफी वैरायटी मिल जाएगी। कुलोट्स पेंट्स में आपको प्लेन, प्रिंट, स्ट्राइप्स, चेक्स, जैसी डिजाइन और कॉटन, रेयान, सिंथेटिक और डेनिम जैसे फैब्रिक आसानी से मिल सकते हैं। बेल्ट और स्कार्फ जैसी एक्सेसरीज के इस्तेमाल से आप इसे और भी यूनिक लुक दे सकती हैं। वहीं अगर आप अपने कुलोट्स को एकदम सिंपल और सोबर लुक देना चाहती हैं तो, आप इसे किसी भी प्लेन शर्ट के साथ मैच कर सकती हैं। कुलोट्स के साथ सिंपल वॉच या ब्रेसलेट या कोई सिंपल पेंडेंट पहन कर आप अपने लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं। ये आपको काफी एलीगेंट लुक देता है।