Travel Tips: वीकेंड पर घूमने का है मन लेकिन बजट है कम?, तो इन जगहों पर जाएं, 1000 रूपये हो जाएगी फुल मस्ती

Travel Tips: हम आपको कुछ ऐसी सस्ती जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप केवल 1000 रुपए में घूम सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने बजट में ही एंडवेंचर स्पोर्ट्स और बेहतरीन ढाबों पर जानदार खाने का मजा भी ले सकते हैं।

Avatar Written by: May 26, 2022 7:56 pm

नई दिल्ली। अगर आप वीकेंड पर कहीं घूमने जाना चाहते हैं और न ही तो आपके पास बहुत ज्यादा दिन की छुट्टियां हैं और न ही ज्यादा बजट। ऐसे में घूमने के प्लान तो बनते हैं लेकिन सिर्फ कैंसिल होने के लिए। लेकिन इस वीकेंड पर आप प्लान बनाइये यकीन मानिए उन्हें अबकि कैंसिल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हम आपको कुछ ऐसी सस्ती जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप केवल 1000 रुपए में घूम सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने बजट में ही एंडवेंचर स्पोर्ट्स और बेहतरीन ढाबों पर जानदार खाने का मजा भी ले सकते हैं। इनमें से कुछ जगहें तो दिल्ली-एनसीआर के आसपास ही स्थित हैं। आप इन जगहों पर सोलो, फेमिली के साथ, पार्टनर या फिर दोस्तों के साथ जा सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कौन सी हैं वो जगहें जहां आप मात्र 1000 रूपये में यात्रा कर सकते हैं।

मोरनी हिल्स (हरियाणा)

हरियाणा के पंचकुला जिले में स्थित मोरनी हिल्स प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इस इलाके में पक्षियों की एक बड़ी वैरायटी देखने को मिलती है। यहां पर आने वाले पर्यटक ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग समेत कई एडवेंचर और एक्टिविटीज में शामिल हो सकते हैं। दिल्ली से बहुत कम दूरी पर स्थित इस जगह पर मात्र 1000 रुपए में अपना वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं।

मुरथल (हरियाणा)

दिल्ली से लगभग 48 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुरथल हरियाणा का एक छोटा सा गांव है, जहां कई बेहतरीन ढाबे मौजूद हैं। खाने के शौकीनों को ये जगह काफी पसंद आती है। इसके अलावा, यहां बच्चों के लिए एंटरटेनमेंट पार्क और फोटो खिंचवाने के लिए कई सेल्फी प्वाइंट भी उपलब्ध हैं। मात्र 1000 रूपये में आप खाने से लेकर मस्ती तक कर सकते हैं।

दांडेली (कर्नाटक)

प्रकृति प्रेमियों के लिए कर्नाटक का दांडेली काफी अच्छी जगह है। यहां पर बहने वाली काली नदी और उसके आस-पास के क्षेत्र में फैले हरे-भरे जंगल इस स्थान का मुख्य आकर्षण का केंद्र है। विशाल घाटियों और पहाड़ी इलाकों में घूमते हुए वाइल्डलाइफ सेंचुरी में आप यहां दुर्लभ जानवरों और पक्षियों को भी देख सकते हैं। ये सब आप मात्र 1000 रूपये में कर सकते हैं।

आगरा (उत्तर प्रदेश)

दुनिया का सातवां अजूबा ताजमहल तो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। दिल्ली-एनसीआर से काफी कम दूरी पर स्थित इस स्मारक को देखने के लिए आप 1000 रूपये में ही जा सकते हैं। इतने ही पैसों में आप खाना भी खा सकते हैं। वीकेंड एंजॉय करने के लिए दिल्ली-एनसीआर के लोगों की ये पहली पसंद है।

भरतपुर पक्षी अभयारण्य (राजस्थान)

भरतपुर पक्षी अभयारण्य केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर पक्षियों की लगभग 375 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें क्रेन, बगुले, स्पूनबिल, पेलिकन जैसे पक्षी भी शामिल हैं। दिल्ली से भरतपुर जाने में 1000 से अधिक का खर्च नहीं आता है आप यहां भी अपना वीकेंड बिता सकते हैं।

ऋषिकेश (उत्तराखंड)

दिल्ली से काफी कम दूरी पर स्थित ऋषिकेश की यात्रा मात्र 1000 रूपये में की जा सकती है। यहां आप कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग भी एंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा, आप यहां की गंगा आरती देखने और यहां के प्राचीन मंदिरों के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।