Katrina-Vicky wedding: संपन्न हुई कैट और विक्की की शादी, तस्वीरों में देखिये शादी के वक्त कैसी दिख रही थी ये जोड़ी
कैटरीना और विक्की कौशल के फैंस को उनके शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इतंजार था। अब आख़िरकार कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। सामने आईं तस्वीरों में कटरीना के ब्राइडल लुक का फैंस को दीदार हो गया है। शादी में कैटरीन ने जहां कटरीना कैफ ने रेड कलर का खूबसूरत लहंगा पहना तो वहीं विक्की ऑफ व्हाइट शेरवानी में दिखाई दिए।