
london: बीते कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं। ऐसा माना जा रहा है दोनों अपने रिलेशन को लेकर सीरियस भी है। दोनों के रिलेशन की खबरें इसलिए भी तेज हैं क्योंकि एक सीरीज के लिए इंग्लैंड गए राहुल के साथ अथिया भी वहीं मौजूद हैं। एक सूत्र की माने तो, बीते महीने इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए रवाना होने से पहले केएल राहुल ने अथिया को अपनी गर्लफ्रेंड बताया था। इसे लेकर उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) को भी जानकारी दी थी।
बताया जा रहा है, “विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए रवाना होने से पहले खिलाड़ियों को अपने पार्टनर का नाम देना था। इस दौरान केएल राहुल ने अथिया को अपना पार्टनर बताया और फिर दोनों साथ इंग्लैंड के लिए रवाना हुए।”
© 2024, All Rights Reserved by Headlong Newsroom Post India Private Limited