RSS प्रमुख भागवत ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से की भेंट, देखिए तस्वीरों में
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से यहां मैक्लोडगंज के दौरे के दौरान उनसे मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भागवत के दौरे की पुष्टि करते हुए दलाई लामा के कार्यालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि आरएसएस प्रमुख दलाई लामा के साथ उनके आधिकारिक आवास में मौजूद थे। यात्रा के उद्देश्य के बारे में उन्होंने कहा कि यह केवल शिष्टाचार भेंट थी।