newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अदाणी समूह मंडी हाउस में आवासीय संपत्ति का करेगा अधिग्रहण

आदित्य एस्टेट्स की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स ने पहले ही अदाणी के 400 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे चुका है। इसमें 265 करोड़ रुपये की अग्रिम भुगतान शामिल है।

नई दिल्ली। अदाणी समूह आदित्य एस्टेट्स का अधिग्रहण करने के लिए बोली जीतने के बाद नई दिल्ली में मंडी हाउस के पास एक प्रमुख आवासीय संपत्ति का अधिग्रहण करेगा। अदाणी ने दिवालिया प्रक्रिया के जरिए कुल 400 करोड़ रुपये में सौदा हासिल किया। आदित्य एस्टेट्स की मंडी हाउस के पास 3.4 एकड़ में फैली आवासीय संपत्ति है। इस तरह की संपत्ति की यहां बहुत ज्यादा कीमत है।

gautam_adani_
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की प्रधान पीठ ने आदित्य प्रॉपर्टीज को 265 करोड़ रुपये में अधिग्रहित करने के लिए अडानी प्रॉपर्टीज के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। अन्य 135 करोड़ रुपये वैधानिक शुल्कों को पूरा करने में जाएंगे और कुल सौदे का मूल्य 400 करोड़ रुपये होगा।

adani
आदित्य एस्टेट्स की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स ने पहले ही अदाणी के 400 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे चुका है। इसमें 265 करोड़ रुपये की अग्रिम भुगतान शामिल है।