Asia Cup 2023 : ‘पाकिस्तान में ही आयोजित होगा 2023 का एशिया कप ; रिपोर्ट्स, भारत-पाकिस्तान के मैच का ये रहेगा वेन्यू

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम एक ग्रुप में मौजूद है। ऐसे में अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहती है तो फैंस को तीन बार इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है। वर्ल्ड कप 2023 के चलते इस बार यह टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा।

Avatar Written by: March 24, 2023 9:57 am

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच बेहद एक्साइटमेंट है और इसमें भी खासकर भारत-पाकिस्तान मैच के लिए लोग ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। लेकिन, एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर चल रहा विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है। दरअसल, भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहता, वहीं पाकिस्तान अपने देश में ही इस टूर्नामेंट को आयोजित कराना चाहता है। ऐसे में अब दोनों देशों के बोर्ड बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एक मीटिंग हुई है जिसमें एशिया कप के आयोजन से जुड़े विवादों को लेकर एक अलग सा सॉल्यूशन ढूंढ लिया है।

आपको बता दें कि ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार पाकिस्तान में ही एशिया कप 2023 के आयोजन की संभावना ज्यादा है, मगर भारत वहां एक भी मैच खेलने नहीं जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू यानि किसी तीसरे देश में होंगे। किस देश में भारत एशिया कप के अपने सभी मुकाबले खेलेगा यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है, मगर रिपोर्ट में यूएई, ओमान, श्रीलंका या फिर इंग्लैंड जैसे देशों के नाम सामने आए हैं। इंग्लैंड में भारत के मैच होने की संभावनाएं काफी कम है क्योंकि यहां टीमों को ट्रेवलिंग में काफी समय खर्च करना होगा। ऐसे में दोनों टीमों का इतनी दूर जाना cost-effective नहीं होगा।

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम एक ग्रुप में मौजूद है। ऐसे में अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहती है तो फैंस को तीन बार इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है। वर्ल्ड कप 2023 के चलते इस बार यह टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस साल एशिया कप का आयोजन सितंबर के पहले हाफ में हो सकता है। 13 दिनों में इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 13 मैच होने का शेड्यूल है।