newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli: एक पाकिस्तानी विराट का अजब-गजब फैन, कोहली द्वारा गिफ्ट में मिले बल्ले को 1 करोड़ में भी नहीं बेचेगा

Virat’s Pakistani Fan: विराट कोहली से मिले बल्ले के बात इस पाकिस्तानी फैन से कई लोग उसको खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन वह बेचने के लिए तैयार नहीं है।

नई दिल्ली। विराट कोहली आज उन चुनिंदा क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार हैं, जिनके फैंस उनके देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। वैसे पाकिस्तान से हमारी राजनीतिक दुश्मनी बहुत ज्चादा है, लेकिन सीमा पार भी विराट कोहली के चाहने वालों की कमी नहीं है। इसके उदाहरण कई बार हम लोगों के सामने आ चुके हैं। विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में भारत के आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। इस मैच के बाद विराट कोहली की तरफ से एक पाकिस्तानी फैन को अपने बल्ले पर उनका ऑटोग्राफ मिला। इस पर इस पाकिस्तानी फैन ने कहा कि, ‘जी मेरे हाथ में जो बैट है वह विराट कोहली भैया ने साइन करके मुझे गिफ्ट के तौर पर दिया है।’

1 करोड़ में  भी बेचने के लिए नहीं है तैयार

विराट कोहली से मिले बल्ले के बात इस पाकिस्तानी फैन से कई लोग उसको खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन वह बेचने के लिए तैयार नहीं है। यहां तक कि कुछ लोगों ने इस बल्ले की कीमत 1 करोड़ तक लगा दी है, बावजूद इसके यह पाकिस्तानी फैन बल्ला बेचने को तैयार नहीं है। फैन ने बात करते हुए बताया है कि, ‘एक भाई इधर खड़े थे और उन लोगों ने मुझे इस बल्ले का 4000-5000 दिरहम देने को बोला लेकिन मुझे यह नहीं बेचना है। कोई पांच लाख दिरहम भी दे तो ये बल्ला मुझे नहीं बेचना।’ जानकारी के लिए बता दें कि एक दिरहम करीब 22 हजार रुपये के बराबर होता है।

अगर विराट कोहली के फॉर्म की बात करें तो वो करीब ढाई साल बाद एशिया कप के दौरान फॉर्म में नजर आए। विराट कोहली के फॉर्म में आने का इंतजार उनके फैंस के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट को भी था। इससे पहले विराट कोहली को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था। लेकिन एशिया कप में धमाकेदार एंट्री मारकर कोहली ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि लोग उन्हें क्यो रन मशीन के नाम से पुकारते हैं।