newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Harbhajan Singh Slammed: पाकिस्तान का पक्ष लेने पर हरभजन सिंह भज्जी को सोशल मीडिया पर लगी जमकर फटकार, ऐसे-ऐसे तंज कसकर यूजर्स ने लगाई क्लास

दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान ने रिव्यू पर ही सवाल खड़ा कर दिया। मोइन खान ने कहा कि खिलाड़ी आउट था और अंपायर से बड़ी गलती हुई। मोइन ने ये भी कहा कि जिस जगह पैड से गेंद लगी, वहां लेग स्टंप दिख रहा है। उनका कहना है कि पाकिस्तान मैच जीत रहा था।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह यानी भज्जी सोशल मीडिया यूजर्स का निशाना बन गए हैं। इसकी वजह पाकिस्तान के पक्ष में उनका एक ट्वीट है। साउथ अफ्रीका से पाकिस्तान की हार के बाद भज्जी ने आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टैग करते हुए ट्वीट किया था। ट्वीट में हरभजन ने लिखा था कि खराब अंपायरिंग और खराब नियमों की वजह से पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका से हुआ वर्ल्ड कप क्रिकेट का मैच गंवा दिया। हरभजन सिंह ने लिखा था कि आईसीसी को नियम बदलना चाहिए। अगर गेंद स्टंप पर लग रही है, तो आउट है। अंपायर ने आउट दिया या नहीं, इससे फर्क नहीं पड़ता। हरभजन सिंह ने वर्ल्ड कप के दौरान तकनीकी पर भी सवाल उठाया और लिखा कि वरना तकनीकी का क्या फायदा है?

हरभजन के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स उनपर भड़क गए। पाकिस्तान का पक्ष लेने पर भज्जी को यूजर्स ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। प्रांजल चौधरी नाम के यूजर ने भज्जी को फटकार लगाते हुए लिखा कि उम्मीद थी कि अपनी पार्टी की गंदी राजनीति से आप ऊपर रहेंगे। प्रांजल ने लिखा कि भज्जी, आप तब नहीं बोले, जब भारतीय टीम के खिलाफ डीआरएस से फैसले हुए। हठयोगी नाम के यूजर ने भज्जी के लिए लिखा कि आपका पाकिस्तान प्रेम फिर उमड़ गया। वहीं, संदीप नाम के यूजर ने लिखा कि आप अंपायर पर सवाल उठा रहे हैं, तो खिलाड़ियों की जगह रोबोट क्यों नहीं मैदान में उतार देते। ईशा श्रीवास्तव ने लिखा कि जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंपायरों ने फैसला दिया, तो क्या उस समय सो रहे थे। यूजर्स ने हरभजन सिंह को और क्या क्या कहा, ये आप ऊपर दिए उनके ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर पढ़ सकते हैं।

former pakistan captain moin khan
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान ने भी दावा किया है कि पाकिस्तान के खिलाफ गलत फैसला दिया गया।

दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान ने रिव्यू पर ही सवाल खड़ा कर दिया। मोइन खान ने कहा कि खिलाड़ी आउट था और अंपायर से बड़ी गलती हुई। मोइन ने ये भी कहा कि जिस जगह पैड से गेंद लगी, वहां लेग स्टंप दिख रहा है। उनका कहना है कि पाकिस्तान मैच जीत रहा था। अंपायर आउट देता और फिर बल्लेबाज चाहता, तो तीसरा अंपायर फैसला सुनाता। मोइन के मुताबिक उस दौरान के वीडियो का जो हिस्सा दिखाया गया, वो गलत था। गेंद पूरी तरह लेग स्टंप पर जाकर लगने वाली थी। मामला ये है कि शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट पर 271 रन बना लिए। मैच के आखिर में हारिस राउफ की गेंद पर अंपायर ने तबरेज शम्सी को एलबीडब्ल्यू नहीं दिया था। उसी पर हरभजन और मोइन खान ने विरोध जताया है।