newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Netherlands Beats South Africa: वर्ल्ड कप में दूसरा उलटफेर, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से दी शिकस्त

दक्षिण अफ्रीका के फैंस जो उम्मीद अपनी टीम से लगाए थे, वो शुरू से ही ध्वस्त होता नजर आया। दक्षिण अफ्रीका के डीकॉक 20 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। फिर बावुमा 16 रन बनाकर आउट हो गए। मार्करम और डुसेन को 4-4 रन पर चलता कर दिया। फिर मिलर और क्लासेन ने 45 रन की साझेदारी की।

धर्मशाला। अफगानिस्तान के हाथ इंग्लैंड की बड़ी हार के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप का दूसरा उलटफेर मंगलवार को धर्मशाला में देखने को मिला। जब नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका जैसी ताकतवर टीम को हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका अब तक वर्ल्ड कप में 3 मैच खेल चुकी है और पहली बार हारी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी मजबूत है और उसने वर्ल्ड कप में पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को हराया था। बारिश की वजह से 43-43 ओवर के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले नीदरलैंड से बल्लेबाजी करने को कहा। नीदरलैंड की आधी टीम को 82 रन पर दक्षिण अफ्रीका ने पैवेलियन भेज दिया, लेकिन कप्तान चार्ल्स एडवर्ड्स टिक गए और अन्य बल्लेबाजों के साथ उन्होंने नीदरलैंड के स्कोरबोर्ड पर 245 रन टांग दिए। नीदरलैंड के कप्ता एडवर्ड्स ने 78 रन बनाए। इसके साथ ही मैच जीतने के लिए जब दक्षिण अफ्रीका को 246 रन का लक्ष्य मिला, तो लग रहा था कि वो नीदरलैंड को आसानी से हरा देगी। खास बात ये है कि एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया में जो टी20 विश्वकप हुआ था, उसमें भी नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

netherlands 1

दक्षिण अफ्रीका के फैंस जो उम्मीद अपनी टीम से लगाए थे, वो शुरू से ही ध्वस्त होता नजर आया। दक्षिण अफ्रीका के डीकॉक 20 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। फिर बावुमा 16 रन बनाकर आउट हो गए। मार्करम और डुसेन को 4-4 रन पर नीदरलैंड के गेंदबाजों ने चलता कर दिया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के मिलर और क्लासेन ने 45 रन की साझेदारी की। क्लासेन आउट हुए, तो मिरर भी 43 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। कोट्जे ने 22 और रबाडा ने 9 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। दक्षिण अफ्रीका के पुछल्ले भी कुछ नहीं कर सके। नतीजे में 207 रन ही जवाब में बन सके और दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड ने 38 रन से हरा दिया। खास बात ये है कि जब नीदरलैंड की आधी टीम पैवेलियन लौट गई थी, तब लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका उसे 200 से कम में समेट देगी, लेकिन 245 रन बनाते ही नीदरलैंड मुकाबले में खड़ी हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए दिक्कत पिच भी बनी। टर्न ले रही पिच पर उसके खिलाड़ी गेंदों को भांप नहीं सके और नीदरलैंड के गेंदबाज उनके विकेट चटकाते रहे।

netherlands 2

नीदरलैंड इससे पहले 4 बार वर्ल्ड कप क्रिकेट मुकाबलों में खेल चुकी है। आखिरी वर्ल्ड कप उसने 2011 में खेला था। पहली बार नीदरलैंड ने आईसीसी के पूर्ण सदस्य देश को वर्ल्ड कप मुकाबले में हराया है। इससे पहले नीदरलैंड ने साल 2003 में नामीबिया और फिर 2007 में स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप के मैचों में हराया था। हालांकि, वो दोनों टीमें भी नई थीं। अब दक्षिण अफ्रीका को मात देकर नीदरलैंड ने अपनी तरफ क्रिकेट प्रेमियों की निगाह घुमा लेने में सफलता हासिल की है।