newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup Cricket Final Between India And Sri lanka: 8वीं बार एशिया कप अपने नाम करने आज फाइनल में उतरेगी टीम इंडिया, फ्री में आप इस जगह देख सकते हैं श्रीलंका से मुकाबला

आज एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाना है। भारत और श्रीलंका के बीच ये मैच होगा। दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में 8वीं बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले भारत और श्रीलंका ने एशिया कप में 4 और 3 मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया की बात करें, तो सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड उसके नाम है।

कोलंबो। आज एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाना है। भारत और श्रीलंका के बीच ये मैच होगा। दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में 8वीं बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले भारत और श्रीलंका ने एशिया कप में 4 और 3 मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया की बात करें, तो सबसे ज्यादा यानी 7 बार एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड उसके नाम है। आज रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया 8वीं बार खिताब को अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेगी। श्रीलंका ने सुपर-4 के मैच में प्रबल प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है।

INDIAN-SRI LANKA MATCH

वहीं, टीम इंडिया की बात करें, तो ग्रुप मैच में पाकिस्तान से हारकर फिर सुपर-4 में उसे हराकर उसने एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई। जबकि, इस बार एशिया कप जीतने के काफी करीब लग रही पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रही और अपने देश वापस लौट गई। अब तक एशिया कप में भारत के प्रदर्शन को देखें, तो ये मिला जुला रहा है। जिस पाकिस्तान से टीम इंडिया हारी, उसे ही 228 रन के बड़े अंतर से हराया भी। श्रीलंका को भी भारत ने राउंड-4 के मैच में हराया है। जबकि, टीम में बदलाव करना रोहित शर्मा को भारी पड़ा और पिछले मैच में बांग्लादेश से टीम इंडिया 6 रन से हार गई।

india sri lanka asia cup 2023

इसी वजह से आज रोहित शर्मा के पास मैदान में टीम इंडिया के दिग्गज बैट्समैन और बॉलर को उतारने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम में बदलाव कर पराजय के रूप में जो खामियाजा रोहित शर्मा की सेना ने उठाया है, वैसा आज श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में तो वो होने नहीं दे सकते। बहरहाल आप टीवी पर एशिया कप का फाइनल मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मोबाइल धारकों के लिए फ्री स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।