
चेन्नई। क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज दोपहर 2 बजे से महामुकाबला होना है। ये महामुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच होगा। चेन्नई में इस मैच के दौरान मौसम ठीक रहने की भविष्यवाणी है। अब बात टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ आंकड़ों की कर लेते हैं। अगर वर्ल्ड कप की बात करें, तो सबसे पहले जानते हैं कि अपने ओपनिंग मैचों में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन कैसा रहा है। तो पहले बात करते हैं टीम इंडिया के वर्ल्ड कप ओपनिंग मैचों की।
टीम इंडिया के वर्ल्ड कप ओपनिंग मैचों का आंकड़ा देखें, तो आखिरी बार उसने 2007 में अपना पहला मैच हारा था। इसके बाद से टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2011 से वर्ल्ड कप में अपना हर ओपनिंग मैच जीता है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का ओपनिंग मैच जीतने का आंकड़ा बहुत ही बेहतरीन है। पिछले 24 साल यानी 1996 के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप में अपना कोई भी ओपनिंग मैच नहीं हारी है। इस आंकड़े की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी जोश से भरी है। हालांकि, टीम इंडिया ने बीते दिनों वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था और उसका जोश भी कम नहीं है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की बात करें, तो टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 12 मुकाबले हुए हैं। इनमें 8 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया 5 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन है और वहीं भारत ने 2 बार वर्ल्ड कप जीता है।
टीम इंडिया के स्टार में शामिल शुभमन गिल के आज खेलने पर सस्पेंस है। शुभमन गिल को डेंगू हो गया था। हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को मीडिया से कहा कि उनको उम्मीद है कि शुभमन युवा होने के नाते जल्दी ठीक हो जाएंगे। इससे पहले खबर आई थी कि शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतारने या न उतारने के बारे में मैच से ठीक पहले टीम इंडिया फैसला लेगी।