newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बीसीसीआई ने क्रेड को आईपीएल के लिए बनाया ऑफिशियल पार्टनर, सौरव गांगुली ने दी बधाई

बीसीसीआई (BCCI) ने क्रेड (CRED) को 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहे आईपीएल (IPL) के लिए आधिकारिक साझेदार बनाने की घोषणा की है। इस पर अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीसीसीआई को बधाई दी है।

नई दिल्ली। बीसीसीआई (BCCI) ने क्रेड (CRED) को 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहे आईपीएल (IPL) के लिए आधिकारिक साझेदार बनाने की घोषणा की है। बोर्ड ने मंगलवार देर रात एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कंपनी क्रेड और बोर्ड के बीच तीन साल का करार हुआ है। इस सौदे के लिए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीसीसीआई को बधाई दी है।

IPL CRED

गांगुली ने ट्वीटर पर लिखा, “मुश्किल बाजारों के बावजूद’ इस सौदे को सील करने के लिए बोर्ड को बधाई!”

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने एक बयान में कहा, “हम क्रेड को आईपीएल 2020 से 2022 तक आधिकारिक साझेदार के तौर पर शामिल कर काफी खुश हैं। आईपीएल विश्व की सबसे अच्छी लीग में से एक है और हम क्रेड जैसे यूनिक ब्रांड के साथ करार कर उत्साहित हैं।”

क्रेड के संस्थापक और सीईओ कुणाल शाह ने कहा कि वह आईपीएल के साथ अपना नाम जोड़ कर अच्छा महसूस कर रहे हैं।

IPL 2020

शाह ने कहा, “आईपीएल ग्राहक के अनुभव को दर्शाता है, जिसे क्रिकेट जगत, प्रशंसकों से ताकत मिलती है। हम खेल जगत के बेहतरीन टूनार्मेंट में हिस्सा लेने को लेकर उत्साहित हैं।”