
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के सीजन का 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है। इससे पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए लार पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है। अब आईपीएल के दौरान क्रिकेटर गेंद पर लार लगाकर उसे चमका सकेंगे। आईपीएल 2025 के सीजन से पहले बीसीसीआई में गुरुवार को सभी टीम के कप्तानों की बैठक हुई। इस बैठक में गेंद पर लार लगाने के प्रतिबंध पर भी चर्चा की गई।
बीसीसीआई की तरफ से कप्तानों की बैठक में आईपीएल सीजन की शुरुआत से पहले इसके लिए बनाए गए नियमों और मीडिया के प्रति उनकी प्रतिबद्धताओं की जानकारी भी दी गई। कोरोना यानी कोविड जब साल 2019 में आया तो बीसीसीआई ने बीमारी संबंधी लॉकडाउन हटने के बाद गेंद पर लार लगाकर चमकाने पर रोक लगा दी थी। गेंदबाज इससे पहले गेंद के एक हिस्से को चमकदार बनाए रखने के लिए लार लगाते थे और उसे पैंट या रुमाल में रगड़ते थे। गेंद के एक हिस्से को चमकदार बनाए रखना और दूसरे हिस्से का रंग उतार देने से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है।
गेंद पर लार लगाने के प्रतिबंध को दुनियाभर में लागू किया गया था। इससे तेज गेंदबाजों को दिक्कत हो रही थी। खासकर रिवर्स स्विंग में भी उनको मुश्किल आ रही थी। अब बीसीसीआई की तरफ से लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटाने के बाद आईपीएल 2025 के सीजन में सभी टीमों के तेज गेंदबाजों की तरफ से शानदार स्विंग देखने को मिल सकती है। बीसीसीआई पहला क्रिकेट बोर्ड है, जिसने गेंद पर लार के इस्तेमाल से जुड़ी रोक हटाई है।