newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rishabh Pant Video: एशिया कप से पहले पंत ने टीम इंडिया को किया चकित, अचानक प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे, वीडियो वायरल

Rishabh Pant Video: ज्ञात हो कि पिछले साल 30 दिसंबर को पंत का दिल्ली से अपने घर जाते वक्त भीषण सड़क हादसा हो गया था। इस सड़क दुर्घटना में वो बाल-बाल बचे थे। हादसे से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए थे। 

नई दिल्ली। टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत लगातार अपनी हेल्थ से जुड़ा अपडेट फैंस को देते रहते है। पंत सोशल मीडिया पर अपने वीडियो साझा करते रहते है। टीम में वापसी के लिए पंत लगातार अपने आप को फिट करने की कोशिश भी कर रहे है। उनकी हेल्थ में भी काफी सुधार देखने को मिल रहा है। इसी बीच ऋषभ पंत ने एशिया कप 2023 के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को चौंका दिया। दरअसल पंत अचानक से बेंगलुरू में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे गए। जहां भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत ब्लैक टी-शर्ट और सिर पर व्हाइट कैप लगाए नजर आ रहे है। इसके अलावा वो प्लेयर्स से मुलाकात भी कर रहे है। साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ भी खड़े दिख रहे है। ज्ञात हो कि पिछले साल 30 दिसंबर को पंत का दिल्ली से अपने घर जाते वक्त भीषण सड़क हादसा हो गया था। इस सड़क दुर्घटना में वो बाल-बाल बचे थे। हादसे से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

28 अगस्त को पंत ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया था। जिसमें वो साइकिलिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे। इससे पहले पंत मैदान में बैटिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे। कार हादसे के बाद पहली बार वो मैदान पर बैटिंग करते हुए दिखाई दिए थे।

बता दें कि टीम इंडिया इस वक्त अलूर में अभ्यास शिविर में प्रैक्टिस कर रही है। टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए जल्द ही श्रीलंका के लिए रवाना होने वाली है। एशिया कप की शुरुआत कल से होने जा रही है जिसमें पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 2 सितंबर को होगा। जबकि टूर्नामेंट का खिताबी मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा।