
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI) में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया मुकाबले में उतरी थी। बीते दिन सीरीज का आखिरी पांचवा निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच फ्लोरिडा में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी हार मिली है। वेस्टइंडीज ने 3-2 से इस सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया को मिली हार के बाद से ही भारतीय फैंस निराश थे कि कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के दिए बयान ने इस गुस्से की आग में घी डालने का काम कर दिया है। वेस्टइंडीज से मिली हार पर दिए गए अपने बयान को लेकर अब कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Statement) लोगों के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
ऐसा क्या कहा है हार्दिक पांड्या ने
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हार का मुंह देखने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या एक बयान (Hardik Pandya Statement After Series Loss) दिया। टीम को मिली हार पर पांड्या ने ऐसा कुछ कहा जो लोगों को रास नहीं आ रहा है।
पांड्या ने वेस्टइंडीज से मिली हार को लेकर कहा कि ‘हमें इस सीरीज के काफी कुछ सीखने को मिला है। हार और जीत का क्रम तो लगा ही रहेगा। कई बार हारना भी अच्छा होता है। हमारे पास खुद में सुधार लाने का वक्त है। अगला टी 20 वर्ल्ड कप यहीं होना हैं ऐसे में उम्मीद है कि हमारे फैंस बड़ी संख्या में यहां पहुंचेंगे। जो भी लोग हमारी इस सीरीज को देखने पहुंचे में उन सभी का धन्यवाद करता हूंं।’
हार का ज़िम्मेदार कौन? #INDvsWI #HardikPandya #ShubmanGill pic.twitter.com/XsbwPOKwIm
— TEXTROVERT (@baljit_tweets) August 14, 2023
हार्दिक पांड्या के बयान से लोगों में गुस्सा
वेस्टइंडीज से मिली हार पर दिए गए अपने इस बयान को लेकर अब भारतीय क्रिकेट फैंस गुस्से में है। सोशल मीडिया पर यूजर्स पांड्या के बयान पर नाराजगी जताते हुए मीम और रिएक्शन शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
India lost the T20 series by 2-3 against West Indies. Fans reaction after Hardik Pandya comments#IndiaVsWI #IndianCricketTeam #HardikPandya #Cricket #cricketnews pic.twitter.com/MppOFDheD4
— Ashish Mishra (@AvyuktKrisha) August 14, 2023
RAHUL DRAVID #HardikPandya
— विजय (@bijjuu11) August 14, 2023
Sanju samson 🥲#INDvsWI #TilakVarma #SanjuSamson #HardikPandya #IndependeceDay2023 pic.twitter.com/EqBqfm8AqI
— Gautam Dhiman (@thatgautam) August 14, 2023
Venkatesh Prasad after india lose #HardikPandya
— विजय (@bijjuu11) August 14, 2023