newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, बुरे हाल के बीच टीम को छोड़ घर लौटे कप्तान पैट कमिंस

Ind vs Aus: बता दें कि दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को विकेट शिकस्त दी थी। भारत ने दूसरे टेस्ट 6 विकेट से जीत लिया। और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज 0-2 से पीछे चल रही है। टीम इंडिया पहले टेस्ट में कंगारू को एक पारी और 137 रनों से हराया था। 

नई दिल्ली। भारतीय टीम से नागपुर और फिर दिल्ली टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर आई है। तीसरे टेस्ट से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) टीम को बुरे हाल पर छोड़कर स्वदेश लौट गए है। टीम इंडिया के हाथों लगातार 2 टेस्ट मैचों में मिली करारी हार के बाद मुश्किल वक्त में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस अचानक हिंदुस्तान को छोड़कर स्वदेश रवाना हो गए हैं। खबरों के अनुसार कमिंस के परिवार में सदस्य की सेहत बिगड़ जाने के कारण उन्हें तुरंत ऑस्ट्रेलिया रवाना होना पड़ा है।

India vs Aus

हालांकि खबर ये भी है कि वो तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले वो टीम से जुड़ सकते है। लेकिन वो भारत नहीं लौटते है तो उनकी गैरहाजिरी में टीम की कमान स्टीव स्मिथ को मिल सकती है। बता दें कि दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को विकेट शिकस्त दी थी। भारत ने दूसरे टेस्ट 6 विकेट से जीत लिया। और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज 0-2 से पीछे चल रही है। टीम इंडिया पहले टेस्ट में कंगारू को एक पारी और 137 रनों से हराया था।

भारत अगला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला मैच दोनों टीम के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मार्च से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फिर दोनों टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

बता दें कि रविवार को आखिरी 2 टेस्ट मैच और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। 2 टेस्ट में टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया। हालांकि पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा परिवारिक कारणों से मैच नहीं खेलेगे। उनकी जगह टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है।