newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Champions Trophy Semi Final Between India And Australia: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया का महा मुकाबला, रोहित शर्मा के सामने ये है बड़ी चुनौती

Champions Trophy Semi Final Between India And Australia: क्रिकेट में आज महा मुकाबले का दिन है। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होना है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। भारत और ऑस्ट्रेलिया का चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा।

दुबई। क्रिकेट में आज महा मुकाबले का दिन है। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होना है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। भारत और ऑस्ट्रेलिया का चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान दोपहर 2 बजे टॉस करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक चैंपियंस ट्रॉफी का एक भी मैच नहीं हारे हैं। भारत की बात करें, तो रोहित शर्मा की टीम ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 151 वनडे खेले हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 84 और भारत ने 57 मैच जीते। चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मुकाबले हुए हैं। दोनों बार भारत जीता है। वहीं, आईसीसी ईवेंट्स के 6 मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने रहे हैं। दोनों ने 3-3 मैच जीते थे।

ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच इसलिए भी अहम है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हराया था। ऑस्ट्रेलिया की जो टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है, वो काफी मजबूत है। उसने इंग्लैंड को हराया। फिर अफगानिस्तान पर भी जीत दर्ज की। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में सबकी नजर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर है। दोनों अगर आज के मैच में ताबड़तोड़ रन बनाते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनेगा। सबकी नजर इस पर भी है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा कितने स्पिनर रखते हैं। भारत की टीम में 5 स्पिनर हैं और न्यूजीलैंड के 9 विकेट भारत के स्पिनरों ने ही बटोरे थे। उस मैच में रोहित शर्मा ने 4 स्पिनर खिलाए थे। वहीं मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या भी गेंदबाजी करते दिखेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल को रोकना चुनौती होगी। ट्रेविस ने 2023 के वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। ट्रेविस हेड अभी फॉर्म में हैं। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल भी ठीक-ठाक चल रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क18 चैनलों पर देख सकते हैं। वहीं, इस मैच को आप जियो हॉटस्टार एप पर भी ऑनलाइन देख सकेंगे।