
नई दिल्ली। कांग्रेस की तरफ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, अब कांग्रेसी नेता क्रिकेट को भी धर्म से जोड़ने का काम कर रहे हैं। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं इसके बारे में आपको बाद में बताते बताते हैं। पहले ये जान लीजिए कि मामला क्या है। बीते रविवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया। बीसीसीआई द्वारा ऐलान किए गए नामों में रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह। इस लिस्ट में आपको मोहम्मद शमी, आवेश खान और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों का नाम नहीं दिख रहा होगा। अब इसी बात के लिए कांग्रेस राजनीति करती हुई दिखाई दे रही है।
सिराज, खलील और शमी को ना खिलाने से हैरान हूं- तौसीफ आलम
टी-20 विश्व कप के लिए एक भी मुस्लिम खिलाड़ी को शामिल ना किए जाने पर कांग्रसी नेता व बिहार के किशनगंज जिले के बाहादुरगंज विधानसभा से पूर्व विधायक तौसीफ आलाम ने भारतीय टीम पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, वो टीम के सलेक्शन से बिल्कुल खुश नहीं हैं। तौसीफ आलम का कहना है कि टीम इंडिया में टी-20 विश्व कप के लिए एक भी मुस्लिम खिलाड़ी को ना खिलाने से वो दुखी हैं। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “मैं तब तक क्रिकेट नहीं देखूंगा, जब तक इंडियन टीम में निष्पक्ष सेलेक्शन न हो जाए। आज टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ। चयनकर्ताओं के फैसले से हैरान हूं। मोहम्मद शमी, सिराज, खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को बैठा देना आश्चर्य लगा।”
? NEWS: India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2022.
Rohit Sharma (C), KL Rahul (VC), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Deepak Hooda, R Pant (WK), Dinesh Karthik (WK), Hardik Pandya, R. Ashwin, Y Chahal, Axar Patel, Jasprit Bumrah, B Kumar, Harshal Patel, Arshdeep Singh
— BCCI (@BCCI) September 12, 2022
कांग्रेसी नेता तौसीफ आलम का ये बयान की हर जगह काफी चर्चा हो रही है। लोगों का मानना है कि क्रिकेट को धर्म या राजनीति से जोड़ना बेहद गलत है। टीम के चयनकर्ता देश के लिए टी-20 विश्व कप जैसा अहम आयोजन के लिए अपने बेस्ट खिलाड़ियों को भेजती है और ये निर्णय एक व्यक्ति नहीं लेता है कि किसको टीम में शामिल करना है, किसको नहीं। इसके पीछे काफी विचार विमर्श कर और खिलाड़ियों के पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखकर ही अंतिम फैसले तक पहुंचा जाता है। बता दें कि एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन गेंदबाजी के लिहाज से काफी निराशाजनक रहा था। इस दौरान सिर्फ तीन गेंदबाजों को ही टीम में शामिल किया गया था। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा। लेकिन अब इस गलती को टीम ने सुधारते हुए ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपने स्क्वॉड में 5 गेंदबाज शामिल किए है। जिनमें जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल का नाम शामिल हैं। वहीं, मोहम्मद शमी, श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर और रवि बिश्नोई स्टैंडबाय के रुप के मौजूद रहेंगे।