newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Controversy Over Shama Mohammed’s Comment On Rohit Sharma : कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के रोहित शर्मा को मोटा कहने पर विवाद, बीजेपी ने बताया बॉडी शेमिंग, हटानी पड़ी पोस्ट

Controversy Over Shama Mohammed’s Comment On Rohit Sharma : शमा मोहम्मद ने यह भी कहा कि रोहित टीम इंडिया के अभी तक के अन्य कप्तानों की तुलना में सबसे अप्रभावी हैं। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं वो रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारत की वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का अपमान करते हुए ऐसा बयान दिया जिस लेकर विवाद शुरू हो गया है। शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को मोटा बताया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रोहित टीम इंडिया के अभी तक के अन्य कप्तानों की तुलना में सबसे अप्रभावी हैं। बीजेपी ने कांग्रेस प्रवक्ता की निंदा करते हुए इसे बॉडी शेमिंग करार दिया है। वहीं मामले को तूल पकड़ता देख कांग्रेस ने शमा मोहम्मद के बयान से किनारा करते हुए ना सिर्फ उनको चेतावनी दी बल्कि उनकी सोशल मीडिया को पोस्ट को डिलीट करा दिया।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं वो रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, दिल्ली में 6 बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनाव हारना प्रभावशाली है, लेकिन टी20 विश्व कप जीतना प्रभावशाली नहीं है। इसी के साथ उन्होंने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के ट्रैक रिकॉर्ड को शानदार करार दिया है।

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा, डॉ. शमा मोहम्मद द्वारा क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी पर की गई टिप्पणियाँ, पार्टी के आधिकारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। उन्हें एक्स से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कम आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है।

दूसरी तरफ, रोहित शर्मा पर अपनी टिप्पणी पर शमा मोहम्मद ने अपनी सफाई में कहा कि एक खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर उनका एक सामान्य ट्वीट था। यह बॉडी शेमिंग नहीं थी। शमा ने कहा, मैं हमेशा मानती हूं कि एक खिलाड़ी को फिट होना चाहिए, मेरे मुताबिक रोहित का वजन थोड़ा अधिक है, इसलिए मैंने इसके बारे में ट्वीट किया। मुझे बिना किसी कारण के निशाने पर लिया जा रहा है। मैंने पिछले कप्तानों से तुलना करते हुए ऐसा ट्वीट किया, मुझे अपनी बात कहने का अधिकार है, यह लोकतंत्र है।