newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sister Geeta Phogat And Brother-In-Law Pawan Saroha Angry With Vinesh Phogat : विनेश फोगाट को चचेरी बहन गीता ने मारा जोरदार ताना, जीजा पवन सरोहा भी हुए नाराज, कहा-भगवान आपको शुद्ध-बुद्धि दे

Sister Geeta Phogat And Brother-In-Law Pawan Saroha Angry With Vinesh Phogat : विनेश ने भारत लौटने से पहले सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया था। अपनी इस पोस्ट में विनेश ने बहुत से लोगों को धन्यवाद दिया मगर कहीं भी अपने ताऊ महावीर फोगाट का जिक्र नहीं किया जिन्होंने उन्हें कुश्ती के गुर सिखाए। विनेश की इसी बात से उनकी चचेरी बहन और महावीर फोगाट की बेटी पूर्व रेसलर गीता फोगाट और उनके पति पवन सरोहा नाराज हो गए।

नई दिल्ली। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने भारत लौटने से पहले सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने अपने बचपन से लेकर पेरिस ओलंपिक तक के अनुभवों को शेयर किया। इसके साथ उन्होंने बहुत से लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके यहां तक पहुंचने में मदद की और हर कदम पर उनका साथ दिया। विनेश ने अपनी इस पोस्ट में कहीं भी अपने ताऊ महावीर फोगाट का जिक्र नहीं किया जिन्होंने विनेश को कुश्ती के गुर सिखाए। विनेश की इसी बात से उनकी चचेरी बहन और महावीर फोगाट की बेटी पूर्व रेसलर गीता फोगाट और उनके पति पवन सरोहा नाराज हो गए।

विनेश के जीजा और गीता के पति रेसलर पवन सरोहा ने सोशल मीडिया पर ही विनेश की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए कहा, विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गई हैं, जिन्होंने आपके कुश्ती जीवन को शुरू किया था, भगवान आपको शुद्ध-बुद्धि दे। वहीं गीता फोगाट ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, कर्मों का फल सीधा सा है ‘छल का फल छल’ आज नहीं तो कल। माना जा रहा है कि उनकी ये पोस्ट विनेश फोगाट के लिए ही है।

इसके साथ ही गीता फोगाट ने बहुत से ऐसे पोस्ट को रीपोस्ट किया है जिसमें सोशल मीडिया यूजर्स ने महावीर फोगाट का नाम न लेने के लिए विनेश की आलोचना की है। दूसरी तरफ इस संबंध अभी तक विनेश फोगाट की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। आपको बता दें कि विनेश फोगाट पेरिस से आज ही वापस लौटी हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उनको लेने के लिए रेसलर साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया एयरपोर्ट पहुंचे लेकिन विनेश की चचेरी बहनों गीता, बबिता उनकी दूसरी बहनें या उनके परिवार से कोई नहीं पहुंचा।