GT Vs CSK IPL Final: रच दिया इतिहास! गुजरात को हराकर चेन्नई ने 5वीं बार IPL खिताब किया अपने नाम
GT Vs CSK IPL Final: लेकिन अब एक बार फिर फैंस की उम्मीदों पर पानी फिरने की जो खबरें सुबह से आ रही थीं, उन पर विराम लगता हुआ नजर आ रहा है। खबर के मुताबिक मैदान पर बादल की छटा हटकर हल्की धुप खिल गई है। यानि आज तेज बारिश होने आशंका नहीं है।
अहमदाबाद। चेन्नई सुपर किंग ने 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13वें ओवर में दो झटके खाए। लेकिन इसके बावजूद भी आखिरी गेंद तक जीत दर्ज करके चेन्नई 5वीं बार चैंपियन बन गई है। इसके साथ ही CSK ने खिताब जीतने के मामले में मुंबई की बराबरी कर ली है। इससे पहले मोहित शर्मा के ओवर की पहली तीन गेंदों पर अंबाती रायुडू ने दो छक्के और एक चौका लगाया। इसके बाद चौथी गेंद पर वह आउट हो गए। रायुडू ने आठ गेंदों में 19 रन की पारी खेली। इसके बाद अगली गेंद पर मोहित ने धोनी को मिलर के हाथों कैच कराया। वह खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे क्रीज पर हैं। सीएसके को 12 गेंदों में 21 रन की दरकार थी।
?? ??? ????!
Two shots of excellence and composure!
Finishing in style, the Ravindra Jadeja way ?#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/EbJPBGGGFu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
बारिश की बाधा से स्कोरबोर्ड में बदलाव
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर रविवार को भी बारिश के चलते फाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका था और आज एक बार फिर बारिश ने दूसरी बार मैच के अंदर दखलंदाजी की है। गुजरात ने चेन्नई के सामने 215 रन का विशालकाय लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग मात्र 4 रन ही बना पाई थी तब तक बारिश ने मैच में बाधा उत्पन्न कर दी जिसके बाद मैच को करीब 3 घंटे तक रोकना पड़ा। लेकिन अब एक बार फिर 12:10 पर मैच शुरू होगा लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है अब चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन बनाने होंगे।
Take a look at the updated Playing Conditions ?#TATAIPL | #Final | #CSKvGT https://t.co/qU5CdMFfYs pic.twitter.com/xZBhw8ZZtW
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
साईं सुदर्शन के कमाल से गुजरात ने खड़ा किया 214 रन का स्कोर
लगता है जैसे गुजरात टाइटंस में टैलेंट की कमी नहीं है। एक तरफ शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस आईपीएल सीजन में शतक पर शतक जड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ रिद्धिमान साहा और साईं सुदर्शन जैसे बल्लेबाज भी गुजरात टाइटंस में शामिल है, आज तो जैसे साईं सुदर्शन ने अपना सुदर्शन चक्र घुमा दिया और चेन्नई के गेंदबाजों को पानी मांगने पर मजबूर कर दिया। साई सुदर्शन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 96 रन ठोके, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। चेन्नई की ओर से गेंदबाजी करते हुए पथिराना ने आखिरी ओवर में दो विकेट चटकाए। गुजरात ने चेन्नई के सामने 215 रन का विशाल का लक्ष्य रखा है। अब देखना होगा कि चेन्नई के बल्लेबाज किस तरीके से लक्ष्य का पीछा करते हैं।
Innings break!
Gujarat Titans set a mammoth target of 215 for the Chennai Super Kings ??
This will take some beating and we’re in for an entertaining run-chase in the FINAL folks ?
Scorecard ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/2XBf0vDcuc
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
गुजरात को लगा दूसरा झटका, साईं सुदर्शन ने जड़ा अर्धशतक
2 विकेट खोकर गुजरात ने 131 रन बना लिए हैं। जबकि अभी तक मात्र 14 ओवर का खेल पूरा हुआ है और लगभग 9 से ऊपर की रन रेट के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी गुजरात के बल्लेबाज कर रहे हैं। रिद्धिमान साहा 54 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अभी क्रीज पर हार्दिक पांड्या और साईं सुदर्शन डटे हुए हैं। अब गुजरात एक ताबड़तोड़ अंत के साथ इस मैच की पहली पारी को खत्म करना चाहेगी। सुदर्शन 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। गुजरात के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया।
FINAL. 16.1: Tushar Deshpande to Sai Sudharsan 6 runs, Gujarat Titans 159/2 https://t.co/IUkeFQS4Il #Final #TATAIPL #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
गुजरात टाइटंस को लगा पहला झटका
पहले नीच पावर प्ले में एक अच्छी शुरुआत मिलने के बाद गुजरात टाइटंस को पहला बड़ा झटका लगा है। अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे ताबड़तोड़ बल्लेबाज शुभमन गिल 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनको महेंद्र सिंह धोनी ने स्टंप आउट किया जबकि उसने गेंदबाजी रविंद्र जडेजा कर रहे थे। इसके बाद अगले बल्लेबाज के रूप में साईं सुदर्शन मैदान पर आए हैं।
FINAL. WICKET! 6.6: Shubman Gill 39(20) st MS Dhoni b Ravindra Jadeja, Gujarat Titans 67/1 https://t.co/IUkeFQS4Il #Final #TATAIPL #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की मास्टर क्लास जारी
जिस तरह की शुरुआत की उम्मीद गुजरात टाइटंस मैच के स्टार्ट में कर रही होगी ठीक वैसे ही शुरुआत, सलामी जोड़ी रिद्धिमान साहा और गिल ने टीम को दिलाई है। 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 62 रन से भी ज्यादा हो चुका है। इसके साथ ही पहली पारी का पावरप्ले भी खत्म हो चुका है।
.@gujarat_titans on the move! ? ?@Wriddhipops & @ShubmanGill are cutting loose! ? ?
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp #TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/g714MHngEw
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
गुजरात को साहा और गिल की सलामी जोड़ी ने दी बेहतरीन शुरुआत
गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद अच्छी रही है। 3 ओवर के बाद रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी ने 24 रन जोड़ लिए हैं, ऋद्धिमान साहा अभी तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं, तथा गिल भी अपने रंग में आ चुके हैं।
FINAL. 3.3: Tushar Deshpande to Shubman Gill 4 runs, Gujarat Titans 36/0 https://t.co/IUkeFQS4Il #Final #TATAIPL #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का फैसला
गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला चेन्नई ने किया है। कप्तान धोनी ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। धोनी ने टॉस के दौरान कहा- बारिश के आसार को देखते हुए हम पहले गेंदबाजी करेंगे। कल हम ड्रेसिंग रूम में थे। एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा खेलना चाहते हैं। लेकिन जब ऐसा कुछ होता है तो इस पर आप का जोर नहीं होता है।
? Toss Update ?
Chennai Super Kings win the toss and elect to field first against Gujarat Titans.
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/HYMcLKhfKy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 टीम
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉन्वे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसांदा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रिटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अंबाती रायुडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्षणा।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।